समाचार मुख्य

शिवसेना, एनसीपी, कांग्रेस नेताओं की बैठक हुई

ByNI Desk,
Share
शिवसेना, एनसीपी, कांग्रेस नेताओं की बैठक हुई
मुंबई । महाराष्ट्र में चल रही सियासी हलचल थमने के आसार हैं। दो दिन की गहमागहमी के बाद बुधवार को सत्तारूढ़ गठबंधन महाविकास अघाड़ी के नेताओं की एक अहम बैठक हुई, जिसके बाद सभी नेताओं ने कहा कि गठबंधन सरकार को कोई खतरा नहीं है। इससे पहले एनसीपी प्रमुख शरद पवार के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी और मातुश्री जाकर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से मुलाकात के बाद कई तरह की अटकलें शुरू हो गई थीं। इसी बीच मंगलवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी महाराष्ट्र को लेकर टिप्पणी की थी, जिससे संशय और बढ़ गया था। इस बीच बुधवार को मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के सरकारी आवास वर्षा बंगले पर महाविकास अघाड़ी गठबंधन के सहयोगियों की बैठक हुई, जिसमें मौजूदा घटनाक्रम पर चर्चा हुई। बैठक इस लिहाज से अहम थी कि पिछले दो दिनों से दो बड़े भाजपा नेता प्रदेश में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग कर चुके हैं। मीटिंग में गठबंधन तीनों पार्टियों शिव सेना, एनसीपी और कांग्रेस के बड़े नेता शामिल हुए। प्रदेश में एक तरफ भाजपा के नेता राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग कर रहे थे तो दूसरी ओर 25 मई की सुबह शरद पवार ने महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात की। इसके बाद पवार ने लंबे अरसे के बाद उद्धव ठाकरे के घर मातुश्री जाकर उनसे मुलाकात की। उस मुलाकात में शिव सेना सांसद संजय राउत भी मौजूद थे। इसके बाद मंगलवार को एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार ने दो टूक शब्दों में कहा कि ठाकरे सरकार स्थिर है। राज्य सरकार पर कोई खतरा नहीं है। उन्होंने कहा कि ठाकरे सरकार को समर्थन देने वाली कांग्रेस और राकांपा मजबूती से सरकार के साथ हैं। इसके बाद महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष और राजस्व मंत्री बालासाहब थोराट ने भी कहा कि राज्य सरकार की स्थिरता को लेकर किसी तरह की शंका करने की जरूरत नहीं है। सरकार मजबूत है और पर्याप्त  बहुमत है। शिव सेना सांसद संजय राउत ने भी कहा कि राज्य सरकार को कोई खतरा नहीं है। उन्होंने कहा- अगर राष्ट्रपति शासन लागू करने की कोई बात करता है तो इसके लिए गुजरात सबसे फिट राज्य है। गुजरात हाई कोर्ट ने गुजरात सरकार के बारे में जो टिप्पणी की है, उसे महाराष्ट्र भाजपा के नेताओं को पढ़ना चाहिए। प्रदेश भाजपा के नेताओं को तुरंत गुजरात जाकर सरकार के खिलाफ आंदोलन करना चाहिए।
Published

और पढ़ें