समाचार मुख्य

एसओजी का केंद्रीय मंत्री शेखावत को नोटिस

ByNI Desk,
Share
एसओजी का  केंद्रीय मंत्री शेखावत को नोटिस
जयपुर। राजस्थान में कांग्रेस विधायकों की खरीद फरोख्त से जुड़े वायरल ऑडियो के मामले में स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप, एसओजी  ने  केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत को नोटिस दिया है। शेखावत की तरफ से उनके सचिव ने ये नोटिस रिसीव किया। शेखावत ने कहा है कि नोटिस मिला है और उनसे आवाज के नमूना देने को कहा गया है। इस बीच राजस्थान सरकार ने हरियाणा सरकार को एक पत्र भी लिखा है। इसमें राजस्थान की एटीएस, एसओजी टीम का सहयोग करने के लिए हरियाणा पुलिस को निर्देश देने के लिए कहा गया है। उधर नोटिस के बारे में शेखावत ने कहा कि एसओजी ने निजी सचिव के मार्फत नोटिस भिजवाया है। मामले में बयान और आवाज का नमूना देने के लिए कहा गया है। इससे पहले वायरल ऑडियो पर गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा था कि ऑडियो फेक है। उन्होंने कहा था- मैं मारवाड़ी बोलता हूं जबकि इसमें झुंझुनूं टच है। जिस गजेंद्र का जिक्र है उसके पद या जगह तक का जिक्र नहीं है। ऑडियो जोड़ तोड़ कर भी तैयार हो सकता है। इस बीच सचिन पायलट सहित 19 विधायकों की तलाश में रविवार को एसओजी की टीम दिल्ली पहुंची और कई होटल खंगाले, लेकिन कुछ नहीं मिला। बाद में सूचना मिली कि पायलट खेमा हरियाणा के मानेसर में है तो अफसर आनन-फानन में मानेसर पहुंचे, लेकिन देर रात तक वहां भी कुछ हाथ नहीं लगा।
Published

और पढ़ें