nayaindia निर्भया के दोषी की सुधारात्मक याचिका खारिज - Naya India
सर्वजन पेंशन योजना
समाचार मुख्य| नया इंडिया|

निर्भया के दोषी की सुधारात्मक याचिका खारिज

नई दिल्ली। निर्भया सामूहिक बलात्कार और हत्याकांड के एक और दोषी की सुधारात्मक याचिका खारिज हो गई है। फांसी की सजा पाए चार दोषियों में से एक, अक्षय कुमार की सुधारात्मक याचिका सर्वोच्च अदालत ने गुरुवार को खारिज कर दी। जस्टिस एनवी रमन्ना, जस्टिस अरुण मिश्रा, जस्टिस आरएफ नरीमन, जस्टिस आर भानुमति और जस्टिस अशोक भूषण की पीठ ने दोषी अक्षय कुमार की सुधारात्मक याचिका खारिज की। साथ ही पीठ ने अक्षय की वह याचिका भी ठुकरा दी, जिसमें उसने एक फरवरी को तय फांसी पर रोक लगाए जाने की मांग की थी। पीठ ने कहा- मौत की सजा की तामील पर रोक का आवेदन भी खारिज किया जाता है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

five × five =

सर्वजन पेंशन योजना
सर्वजन पेंशन योजना
ट्रेंडिंग खबरें arrow
x
न्यूज़ फ़्लैश
अमृतपाल पर बड़ी कार्रवाई!
अमृतपाल पर बड़ी कार्रवाई!