समाचार मुख्य

सुशांत मामले की सीबीआई जांच की सिफारिश

ByNI Desk,
Share
सुशांत मामले की सीबीआई जांच की सिफारिश
पटना। फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या मामले की जांच अब सीबीआई करेगी। बिहार सरकार ने इस मामले की सीबीआई जांच कराने की सिफारिश केंद्र सरकार को भेज दी है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने खुद ट्विट करके इसकी जानकारी दी है। उन्होंने कहा है कि सुशांत सिंह राजपूत के पिता केके सिंह की ओर से पटना में दर्ज कराई गई एफआईआर के आधार पर राज्य सरकार ने इस मामले की सीबीआई जांच की अनुशंसा केंद्र को भेज दी है। इससे पहले नीतीश कुमार ने मंगलवार को कहा- परिवार की सहमति के बाद ही यह फैसला लिया जाना था। हमने पहले ही कहा था कि परिवार अगर मांग करेगा तो हम उस पर काम करेंगे। आज सुशांत के पिता ने हमसे मांग की। आज ही हम सिफारिश भेज देंगे। प्रक्रिया शुरू हो गई है। गौरतलब है कि मंगलवार की सुबह सुशांत के पिता केके सिंह ने नीतीश से बात की थी। इस दौरान उन्होंने सीबीआई जांच के आदेश जारी करने की अपील की थी। दूसरी ओर इस मामले को लेकर बिहार और मुंबई पुलिस के बीच तनातनी बढ़ गई है। बिहार के पुलिस प्रमुख गुप्तेश्वर पांडेय ने मंगलवार को कहा- हमारे आईपीएस अफसर विनय कुमार तिवारी को जबरन क्वरैंटाइन किया गया। अगर महाराष्ट्र सरकार अपनी पुलिस पर फख्र करती है, तो हमें बताया जाए कि सुशांत की मौत के 50 दिनों बाद उन्होंने क्या किया। मुंबई के अफसर हमारे साथ बातचीत नहीं कर रहे हैं। यह इशारा करता है कि कुछ तो गलत है। गुप्तेश्वर पांडेय ने कहा कि विनय तिवारी के साथ अपराधी जैसा बरताव हुआ। उन्हें हाउस अरेस्ट किया गया है। हमारे चार अफसर मुंबई पुलिस के डर की वजह से वहां छिप गए हैं। उन्होंने कहा कि रिया चक्रवर्ती अगर निर्दोष हैं तो वह सामने आकर जांच में सहयोग क्यों नहीं करती। वे सिर्फ मुंबई पुलिस का सहयोग क्यों कर रही हैं। उन्होंने कहा कि सुशांत की पूर्व मैनेजर दिशा सालियन का नाम सुनते ही मुंबई पुलिस भड़क क्यों जाती है।
Published

और पढ़ें