समाचार मुख्य

तमिलनाडु के राज्यपाल कोरोना संक्रमित

ByNI Desk,
Share
तमिलनाडु के राज्यपाल कोरोना संक्रमित
चेन्नई। पूरे देश में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के बीच बेहद खास लोगों के संक्रमित होने का सिलसिला तेज हो गया है। उधर मुंबई में कई दिनों से कोरोना का इलाज करा रहे हिंदी फिल्मों के महानायक अमिताभ बच्चन की रविवार को अस्पताल से छुट्टी हुई और इधर चेन्नई में राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित कोरोना संक्रमित हो गए। उत्तर प्रदेश में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह की कोरोना की टेस्ट रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। बहरहाल, चेन्नई के कावेरी अस्पताल ने रविवार को राज्यपाल के कोविड-19 पॉजिटिव होने की जानकारी दी। राज्यपाल को घर में ही आइसोलेशन में रहने की सलाह दी गई है, जहां अस्पताल के डॉक्टरों की टीम उनके स्वास्थ्य की निगरानी करेगी। रविवार सुबह ही उन्हें अस्पताल ले जाया गया था, जिसके कुछ घंटों बाद ही उनके कोरोना पॉजिटिव होने की रिपोर्ट आई। कावेरी अस्पताल के एक अधिकारी ने कहा कि राज्यपाल की हालत स्थिर है और वो एसिम्टोमैटिक हैं और उनमें बेहद हल्के लक्षण हैं। उधर उत्तर प्रदेश में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह की कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। स्वतंत्र देव सिंह ने खुद ट्विट करके इसकी जानकारी दी। उन्होंने लिखा- मुझे कोरोना के शुरुआती लक्षण दिख रहे थे, जिसके चलते मैंने अपनी कोविड-19 की जांच कराई। जांच में मेरी रिपोर्ट कोरोना पॉज़िटिव आई है। मुझसे संपर्क में आने वाले सभी लोगों से मेरा निवेदन है कि वे गाइडलाइन के अनुसार स्वयं को क्वरैंटाइन कर लें और आवश्यकता अनुसार अपनी जांच करा लें।
Published

और पढ़ें