समाचार मुख्य

निकिता तोमर के हत्यारों को उम्रकैद की सजा

ByNI Desk,
Share
निकिता तोमर के हत्यारों को उम्रकैद की सजा
फरीदाबाद। दिल्ली से सटे हरियाणा के फरीदाबाद के बहुचर्चित निकिता तोमर हत्याकांड में फास्ट ट्रैक कोर्ट ने रिकार्ड पांच महीने में सुनवाई पूरी करके फैसला सुना दिया। शुक्रवार को सरताज बसवाना की फास्ट कोर्ट ने शाम करीब चार बजे दोनों दोषियों तौसीफ और रेहान को उम्रकैद की सजा सुनाई। अदालत ने दोनों पर 20-20 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया। फैसले के बाद मृत युवती के परिजनों ने कहा कि वे फांसी की सजा की उम्मीद कर रहे थे। निकिता तोमर की हत्या की घटना पिछले साल 26 अक्टूबर की है। एकतरफा प्यार में इनकार से नाराज होकर दोषियों ने निकिता को दिनदहाड़े गोली मार दी थी। वारदात के पांच महीने बाद ठीक 26 तारीख को ही अदालत ने अपना फैसला सुनाया। अदालत ने हत्या के मामले में आईपीसी की धारा 302 के तहत दोनों दोषियों को उम्रकैद और 20-20 हजार जुर्माने की सजा का आदेश दिया है। गौरतलब है कि यह मामला राजनीतिक रूप से काफी चर्चित हुआ था और कई संगठनों ने इसे सांप्रदायिक रंग देने का भी प्रयास किया था। निकिता तोमर के पिता मूलचंद तोमर और उसके रिश्तेदार अदालत के फैसले से संतुष्ट नजर आए। दोषियों को फांसी की सजा दिए जाने के मामले में सवाल पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि अदालत ने अपना काम कर दिया। जो भी फैसला आया है, ठीक है। हालांकि साथ ही दोनों दषियों के लिए फांसी की सजा की मांग को लेकर उन्होंने सुप्रीम कोर्ट तक जाने की बात भी कही है।
Published

और पढ़ें