नई दिल्ली। ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका की वैक्सीन का उत्पाद करने वाले सीरम इंस्टीच्यूट ने कहा है कि वह भारत सरकार को अपनी वैक्सीन कोवीशील्ड के दस करोड़ डोज दो सौ रुपए प्रति डोज की विशेष कीमत पर देगी। उसके बाद इसकी कीमतों की समीक्षा की जाएगी। साथ ही कंपनी ने यह भी कहा है कि खुले बाजार में वैक्सीन की एक डोज की कीमत एक हजार रुपए होगी। इस बीच यह भी खबर है कि भारत की सरकारी कंपनी भारत बायोटेक में बन रही स्वदेशी वैक्सीन कोवैक्सीन की कीमत भी दो सौ रुपए के करीब ही रहेगी।
बहरहाल, सीरम इंस्टीच्यूट के सीईओ अदार पूनावाला ने कहा है- हमारी चुनौती देश के हर नागरिक तक वैक्सीन को पहुंचाने की है। 2021 में यही चैलेंज है और देखते हैं कि ये कैसे पूरा होता है। पूनावाला ने कहा- हम सरकार की अनुरोध पर शुरुआती 10 करोड़ डोज दो सौ रुपए की विशेष कीमत पर देंगे। हम आम आदमी, जरूरतमंदों, गरीबों और हेल्थकेयर वर्कर्स को सपोर्ट करना चाहते हैं। इसके बाद हम बाजार में ये वैक्सीन एक हजार रुपए के दाम पर बेचेंगे।
उन्होंने कहा- बहुत सारे देश भारत और केंद्र सरकार से अनुरोध कर रहे हैं कि सीरम इंस्टीट्यूट की वैक्सीन उनके देशों में भी सप्लाई की जाए। हम हर किसी को खुश देखना चाहते हैं। हमें अपनी जनता और देश का ध्यान भी रखना है। पूनावाला ने कहा- हम दक्षिण अफ्रीका और दक्षिण अमेरिका में वैक्सीन सप्लाई करने की कोशिश कर रहे हैं। हम हर जगह कुछ न कुछ कर रहे हैं। हम हर महीने सात से आठ करोड़ डोज तैयार करेंगे। भारत और विदेशों में इनमें से कितनी डोज दी जाएंगी, इस योजना पर काम चल रहा है।