समाचार मुख्य

थरूर ने केंद्र सरकार को ‘टुकड़े-टुकड़े’ गिरोह करार दिया

ByNI Desk,
Share
थरूर ने केंद्र सरकार को ‘टुकड़े-टुकड़े’ गिरोह करार दिया
तिरुवनंतपुरम। कांग्रेस नेता एवं तिरुवनंतपुरम से सांसद डॉ. शशि थरूर ने केंद्र सरकार को ‘टुकड़े-टुकड़े’ गिरोह करार देते हुए कहा है कि यह सोचकर आश्चर्य होता है कि ये लोग देश एकता को खंडित करने के लिए काम कर रहे हैं। डॉ. थरूर ने आयुष सचिव वैद्य राजेश कोटेचा की उस वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग पर यह टिप्पणी की , जिसमें उन्होंने(श्री कोटेचा) ने कहा था कि जिन्हें हिंदी नहीं आती है, वे वीडियो कांफ्रेंसिंग से जा सकते हैं। इस वीडियो कांफ्रेंसिंग में देशभर के डॉक्टर शामिल हुए थे। यह वीडियो कांफ्रेंसिंग शनिवार को हुई थी और इसमें शामिल होने वाले तमिलनाडु के प्राकृतिक चिकित्सकों ने आयुष सचिव की टिप्पणी को भेदभावपूर्ण और अपमानजनक करार दिया है। डॉ. थरूर ने ट्वीट कर कहा, “ यह असाधारण बात है कि भारत सरकार का सचिव तमिलों को एक वेबिनार छोड़ने के लिए कहता है। वह कहता है कि यदि वे उसकी हिंदी नहीं समझ सकते हैं,तो वेबिनार छोड़कर जा सकते हैं। यदि सरकार के पास कोई शालीनता है तो उन्हें (श्री कोटेचा) तमिल सिविल सर्वेंट द्वारा बदल दिया जाना चाहिए। क्या ‘टुकड़े-टुकडे’ गिरोह अब सत्ता में है, जिसने देश की एकता को नष्ट करने की ठानी है।
Published

और पढ़ें