समाचार मुख्य

ईमानदार करदाता विकास और समृद्धि की रीढ: शाह

ByNI Desk,
Share
ईमानदार करदाता विकास और समृद्धि की रीढ: शाह
नई दिल्ली। केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज ने कहा कि ईमानदार करदाता देश के विकास तथा समृद्धि की रीढ़ हैं और इन्हें सशक्त बनाने के लिए सरकार ने कई ऐतिहासिक निर्णय लिए हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा आज शुरू किये गये ‘पारदर्शी कराधान - ईमानदार का सम्मान’ प्लेटफॉर्म को ‘ नये भारत’ के लिए एक महत्वपूर्ण कदम बताते हुए श्री शाह ने ट्वीट किया,“ पारदर्शी कराधान - ईमानदार का सम्मान’ प्लेटफॉर्म का लॉन्च प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा हमारे करदाताओं के लिए एक उपहार है। फ़ेसलेस असेसमेंट , फ़ेसलेस अपील और टैक्सपेयर्स चार्टर जैसे सुधारों से यह प्लेटफॉर्म हमारी कर प्रणाली को और सुदृढ़ करेगा एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा , “ईमानदार करदाता भारत के विकास और समृद्धि की रीढ़ हैं, इनको सशक्त बनाने और उन्हें सम्मान देने के लिए मोदी सरकार ने कई ऐतिहासिक निर्णय लिए हैं। यह प्लेटफॉर्म प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ‘मिनिमम गवर्नमेंट, मैक्सिमम गवर्नेंस’ के संकल्प की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम है’।
Published

और पढ़ें