समाचार मुख्य

संप्रभुता की रक्षा के लिए देश कोई भी बलिदान देने को तैयार: राजनाथ

ByNI Desk,
Share
संप्रभुता की रक्षा के लिए देश कोई भी बलिदान देने को तैयार: राजनाथ
नई दिल्ली। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने चीन के साथ वास्तविक नियंत्रण रेखा पर चल रही तनातनी के बीच आज स्पष्ट रूप से कहा कि भारत शांति के लिए प्रतिबद्ध है लेकिन साथ ही वह अपनी संप्रभुता की रक्षा के लिए भी पूरी तरह से तैयार है चाहे इसके लिए कोई भी बलिदान देना पड़े। उन्होंने कहा, भारत शांति प्रिय देश है। हमारा मानना है कि मतभेदों को विवादों में नहीं बदलने देना चाहिए। हम बातचीत के जरिये मतभेदों के शांतिपूर्ण समाधान को महत्व देते हैं। लेकिन एकतरफा कार्रवाई और हमले की स्थिति में वह अपनी संप्रभुता की रक्षा के लिए तैयार है चाहे इसके लिए कोई भी बलिदान देना पड़े। राष्ट्रीय रक्षा कालेज की हीरक जयंती पर आयोजित वेबिनार में देश और विदेश के जाने माने सामरिक, सुरक्षा , विदेश नीति विशेषज्ञों और सैन्य तथा प्रशासनिक अधिकारियों के समक्ष मुख्य भाषण देते हुए सिंह ने पूर्वी लद्दाख में चीन के साथ चल रहे सैन्य गतिरोध के परिप्रेक्ष्य में कहा कि पिछले कुछ समय से भारत को अपनी सीमाओं पर चुनौतियों का सामना करना पड़ा है। रक्षा मंत्री ने कहा कि विभिन्न देशों की यात्रा में आये उतार और चढाव से हमने सबसे बुनियादी सबक यही सीखा है कि केवल शांति की इच्छा से शांति हासिल नहीं की जा सकती किन्तु शांति सुनिश्चित करने के लिए युद्ध के प्रति प्रतिरोधक क्षमता पैदा करनी पड़ती है। उन्होंने कहा कि भारत ने क्षमता विकास और स्वदेशीकरण की दीर्घावधि नीति तैयार कर यह प्रतिरोधक क्षमता पैदा करने की कोशिश की है।
Published

और पढ़ें