समाचार मुख्य

मोदी ने तेजस्वी पर किया तंज

ByNI Desk,
Share
मोदी ने तेजस्वी पर किया तंज
दरभंगा/मुजफ्फरपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार में पहले चरण के मतदान के रोज बुधवार को तीन चुनावी रैलियों को संबोधित किया। उन्होंने अपनी रैलियों में विपक्षी गठबंधन पर तीखा हमला किया और विपक्ष गठबंधन की ओर से मुख्यमंत्री पद के दावेदार तेजस्वी यादव पर तंज किया। तेजस्वी का नाम लिए बगैर प्रधानमंत्री मोदी ने मुजफ्फरपुर की रैली में कहा कि जंगलराज के युवराज को बिहार की जनता अच्छी तरह से जानती है। उन्होंने तेजस्वी पर निशाना साधते हुए कहा कि इनका पुराना ट्रैक रिकार्ड देखते हुए जनता इनसे क्या उम्मीद कर सकती है। बाद में पटना में भी मोदी ने अपनी बात दोहराते हुए तेजस्वी को जंगलराज का युवराज कहा। इससे पहले दरभंगा की सभा में विपक्षी महागठबंधन को विकास विरोधी बताते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि पहले की सरकारों का मंत्र ‘पैसा हजम, परियोजना खत्म’ था और उन्हें ‘कमीशन’ शब्द से इतना प्रेम था कि उन्होंने कभी ‘कनेक्टिविटी’ पर ध्यान ही नहीं दिया। उन्होंने कहा कि ऐसे लोग बिहार के हित के बारे में नहीं सोच सकते। किसी पार्टी या नेता का नाम लिए बगैर मोदी ने कहा- जिन लोगों का प्रशिक्षण ही बांट कर राज करने और कमीशनखोरी का हो, वे बिहार के हित में कभी सोच ही नहीं सकते हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने तेजस्वी यादव की ओर 10 लाख नौकरी देने का परोक्ष उदाहरण देते हुए मुजफ्फरपुर की रैली में इस पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा- सरकारी नौकरी तो छोड़िए, इन लोगों का मतलब है कि प्राइवेट नौकरियां देने वाली कंपनियां भी यहां से नौ-दो-ग्यारह हो जाएंगी। रंगदारी दी तब बचेंगी, नहीं तो किडनैपिंग इंडस्ट्री का कॉपीराइट तो उन लोगों के पास ही है। इसलिए इन लोगों से सावधान रहना। मोदी ने कहा- इनकी राजनीति झूठ, फरेब और भ्रम पर आधारित है। इनके पास न तो तो बिहार के विकास का कोई रोडमैप है न ही योजना। बिहार को नीतीश जी के नेतृत्व में आगे ले जाना जरूरी है। दरभंगा की सभा में विपक्ष पर निशाना साधते हुए मोदी ने कहा- इनके ट्रैक रिकॉर्ड को याद रखिएगा। ये वो लोग हैं, जिनके राज में बिहार में अपराध इतना फला-फूला कि लोगों का जीना मुहाल हो गया था। उन्होंने कहा कि ये वो लोग हैं जो किसान कर्ज माफी की बात करके, कर्ज माफी के पैसे में भी घोटाला कर जाते हैं। एनडीए के पक्ष में जनादेश की अपील करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा- एक तरफ राजग है, आत्मनिर्भर बिहार बनाने का संकल्प लेकर खड़ा है। दूसरी तरफ ये लोग हैं जो बिहार की विकास परियोजनाओं के पैसों पर नजरें गड़ाए हुए हैं।
Published

और पढ़ें