समाचार मुख्य

हरसिमरत बादल ने इस्तीफा दिया

ByNI Desk,
Share
हरसिमरत बादल ने इस्तीफा दिया
नई दिल्ली। कृषि को लेकर संसद में पेश किए गए और तीन विधेयकों के मसलों पर किसानों की बढ़ती नाराजगी के बीच भाजपा की सहयोगी अकाली दल ने भी खुल कर बिल का विरोध किया है। इसके साथ ही अकाली दल की नेता और केंद्र सरकार में मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। इससे पहले गुरुवार को दिन में हरसिमरत कौर बादल के पति सुखबीर बादल ने लोकसभा में इस बिल का जोरदार विरोध किया और उन्होंने कहा कि हरसिमरत कौर बादल इस्तीफा देंगी। बाद में देर शाम को हरसिमरत कौर ने ट्विट करके बताया कि उन्होंने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। हरसिमरत कौर बादल ने ट्विट किया- मैंने किसानों के खिलाफ लाए जा रहे बिल को लेकर केंद्रीय कैबिनेट के मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। मुझे गर्व है कि मैं अपने किसान भाई-बहनों के साथ हूं। इससे पहले बिल का विरोध करते हुए सुखबीर बादल ने कहा था कि सरकार जो बिल ले आई है वह पंजाब में कृषि सेक्टर को मजबूत करने के लिए पिछले 50 साल में किए गए सारे कामों को खत्म कर देगी। गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने एग्रीकल्चरल प्रोड्यूस मार्केट कमेटी, एपीएमसी खत्म करने सहित कृषि से जुड़े तीन विधेयक संसद में पेश किए थे, जिनमें से एक विधेयक पास कर दिया गया है। इस पर पंजाब के गांवों में जबरदस्त विरोध हो रहा है। अकाली दल ने भी विरोध किया है। पंजाब के गांवों में यह बयान जारी किया गया है कि जो भी इस विधेयक का समर्थन करेगा उसे गांव में नहीं घुसने दिया जाएगा। इसके साथ ही हरसिमरत कौर बादल को सरकार से वापस बुलाने की मांग भी उठी थी।
Tags :
Published

और पढ़ें