
औरंगाबाद। महाराष्ट्र के मराठवाड़ा के बीड और हिंगोली जिलों में पिछले 24 घंटों के दौरान आर्थिक तंगी के कारण तीन किसानों ने आत्महत्या कर ली।
पुलिस ने बुधवार को बताया कि तीनों किसानों ने आर्थिक तंगी के कारण आत्महत्या की है। तुकाराम कनाडे ने बैंक का कर्ज नहीं चुका पाने के कारण सोमवार की रात कीटनाशक पी लिया था।
शिवाजी मोते ने आत्मदाह कर लिया और श्रीधर हेक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतकों की पहचान तुकाराम कनाडे (51), शिवाजी मोते (50) और श्रीधर हेक (38) के रूप में की गई है।
ये तीनों अलग-अलग जिलों के है। राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) के अनुसार वर्ष 2018 में 10349 किसानों ने आत्महत्या की थी। देश में कुल आत्महत्या करने वालों का 7.7 प्रतिशत है। देश में विभिन्न कारणोंं से प्रतिवर्ष 134516 लोग आत्महत्या कर लेते है।