समाचार मुख्य

लोकसभा में आज के कामकाज

ByNaya India,
Share
लोकसभा में आज के कामकाज
नई दिल्ली। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन आज लोकसभा में चीन में फैले नोवेल कोरोनावायरस के प्रकोप के संबंध में केंद्र सरकार की प्रतिक्रिया के बारे में बयान देंगे। वह स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग और स्वास्थ्य अनुंसधान विभाग, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय से संबंधित 2018-19 के लिए अनुदान संबंधी मांगों के बारे में स्वास्थ्य और परिवार कल्याण संबंधी स्थायी समिति की 106वीं, 112वीं, 107वीं और 113वीं रिपोटरें में शामिल सिफारिशों के कार्यान्वयन की स्थिति के बारे में भी एक बयान देंगे। केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी और सदन के कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी व्यापार कार्य मंत्रणा समिति समिति की 13वीं रिपोर्ट पेश करेंगे। विधायी कार्य में आयुर्वेद शिक्षण और अनुसंधान संस्थान विधेयक, 2020 पेश किया जाएगा।
इसे भी पढ़ें :- 1800 उद्योगों के साथ मिलकर काम कर रहा डीआरडीओ : जी. सतीश
केंद्रीय मंत्री श्रीपाद येसो नाइक आयुर्वेद शिक्षण और अनुसंधान संस्थान की स्थापना और उसे आयुर्वेद और सहबद्ध शाखाओं, शिक्षा, अनुसंधान व प्रशिक्षण की क्वालिटी के लिए राष्ट्रीय महत्व के रूप में संस्था को घोषित करने तथा उससे संबंधित आनुषंगिक विषयों का उपबंध करने वाले विधेयक को पुनस्र्थापित किए जाने का प्रस्ताव पेश करेंगे। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बुधवार को लोकसभा में प्रत्यक्ष कर विवाद से विश्वास, विधेयक 2020 पेश करेंगी। विधेयक प्रत्यक्ष कर में विवादों का समाधान प्रदान करता है। 2020-2021 के लिए केंद्रीय बजट पर आगे की सामान्य चर्चा भी होगी।
Published

और पढ़ें