समाचार मुख्य

एक दिन में दो लाख संक्रमित!

ByNI Desk,
Share
एक दिन में दो लाख संक्रमित!
नई दिल्ली। दुनिया भर में कोरोना वायरस के संक्रमितों की संख्या में रिकार्ड बढ़ोतरी का सिलसिला जारी है। सोमवार को इस संख्या में थोड़ी कमी आई थी पर मंगलवार को फिर इसमें बढ़ोतरी हो गई। भारतीय समय के मुताबिक मंगलवार को रात नौ बजे तक 24 घंटे में करीब दो लाख नए मामले आए। मंगलवार की शाम तक दुनिया भर में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ कर एक करोड़ 18 लाख 16 हजार हो गई। मंगलवार की शाम तक इलाज से ठीक होने वालों की संख्या 67 लाख 96 हजार से ऊपर पहुंच गई। दुनिया भर में कोरोना वायरस के संक्रमितों की संख्या में तेजी से हो रही बढ़ोतरी के बीच संक्रमण से मरने वालों की संख्या में हर दिन औसतन तीन से पांच हजार की बढ़ोतरी हो रही थी। मंगलवार की शाम तक 24 घंटे में दुनिया भर में चार हजार के करीब लोगों की मौत हुई, जिसके बाद मरने वालों का आंकड़ा पांच लाख 42 हजार से ज्यादा हो गया। दुनिया में सबसे ज्यादा प्रभावित अमेरिकी में संक्रमितों की संख्या में एक दिन कमी आने के बाद लगातार तीसरे दिन बड़ी बढ़ोतरी हुई। भारतीय समय के मुताबिक मंगलवार की शाम तक अमेरिका में पिछले 24 घंटे में 50 हजार से ज्यादा संक्रमित मिले, जिसके बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़ कर 30 लाख 54 हजार से ज्यादा हो गई थी। मंगलवार की शाम तक अमेरिका में एक लाख 33 हजार 268 लोगों की मौत हो चुकी थी। अमेरिका के बाद दूसरे सबसे ज्यादा प्रभावित ब्राजील में संक्रमितों की संख्या में लगातार दूसरे दिन कमी आई। वहां संक्रमितों की संख्या 16 लाख 28 हजार से कुछ ज्यादा हो गई है। ब्राजील में मंगलवार की शाम तक 24 घंटे में 24 हजार के करीब नए मामले सामने आए। वहां मरने वालों की संख्या 65 हजार 631 हो गई है। चौथे सबसे ज्यादा संक्रमित देश रूस में संक्रमितों की संख्या में गिरावट मंगलवार को भी जारी रही। रूस में मंगलवार को 6,368 नए संक्रमित मिले। अब वहां छह लाख 94 हजार 230 लोग संक्रमित हुए हैं। देश में मरने वालों की संख्या 10,494 हो गई है।
Published

और पढ़ें