समाचार मुख्य

जर्मनी में दो हजार नए केस आए

ByNI Desk,
Share
जर्मनी में दो हजार नए केस आए
नई दिल्ली। दुनिया भर में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के बीच यूरोप में एक बार फिर संक्रमण का खतरा मंडराता दिख रहा है। जर्मनी में शुक्रवार से शनिवार के बीच संक्रमण के 2,034 नए मामले आए हैं। पिछले चार महीने में एक दिन का यह सबसे बड़ा आंकड़ा है। 26 अप्रैल के बाद पहली बार जर्मनी में एक दिन में दो हजार से ज्यादा मामले आए हैं। वहां संक्रमितों की कुल संख्या दो लाख 33 हजार से ज्यादा है और नौ हजार से ज्यादा लोगों की मौत हुई है। जहां तक दुनिया भर में हुई मौतों का सवाल है तो कोरोना से मरने वालों की संख्या आठ लाख से ऊपर पहुंच गई है। दुनिया भर में कोरोना वायरस के संक्रमण से मरने वालों की औसत संख्या रोजाना तीन से पांच हजार के बीच होती है। लेकिन भारतीय समय के मुताबिक शनिवार को रात नौ बजे तक पिछले 24 घंटे में छह हजार लोगों की मौत हुई, जिसकी वजह से मरने वालों की संख्या आठ लाख चार हजार से ऊपर पहुंच गई। दुनिया भर में कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार चौथे दिन बड़ी बढ़ोतरी का सिलसिला जारी रहा। भारतीय समय के मुताबिक शनिवार को रात नौ बजे तक पिछले 24 घंटे में संक्रमितों की संख्या में तीन लाख से ज्यादा की बढ़ोतरी हुई, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या बढ़ कर दो करोड़ 32 लाख 21 हजार पहुंच गई। कोरोना वायरस के संक्रमण से दुनिया में सबसे ज्यादा प्रभावित अमेरिका में शनिवार को संक्रमितों की संख्या में थोड़ी बढ़ोतरी हुई। भारतीय समय के मुताबिक शनिवार को रात नौ बजे तक 52 हजार के करीब नए केसेज आए, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या 58 लाख छह हजार से ज्यादा हो गई। जहां तक मरने वालों की संख्या का सवाल है तो उसमें पिछले 24 घंटे में बड़ा इजाफा हुआ है। भारतीय समय के मुताबिक शनिवार को रात नौ बजे तक पिछले 24 घंटे में करीब 18 सौ लोगों की मौत हुई, जिसके बाद मरने वालों का आंकड़ा एक लाख 79 हजार 395 पहुंच गया। दुनिया में दूसरे सबसे ज्यादा संक्रमित ब्राजील में लगातार तीसरे दिन संक्रमितों की रोजाना की औसत संख्या में थोड़ी कमी हुआ। भारतीय समय के मुताबिक शनिवार को रात नौ बजे तक 30 हजार से कुछ ज्यादा नए केसेज मिले, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 35 लाख 36 हजार से ज्यादा हो गई। पिछले 24 घंटे में ब्राजील में 1,009 लोगों की मौत हुई, जिसके बाद मरने वालों की संख्या एक लाख 13 हजार 454 हो गई। दुनिया भर में चौथे सबसे ज्यादा संक्रमित देश रूस में शनिवार की शाम तक 4,921 नए संक्रमित मिले। अब वहां संक्रमितों की संख्या नौ लाख 51 हजार से 897 हो गई है। देश में मरने वालों की संख्या 16,310 पहुंच गई है। संक्रमितों के आंकड़े वर्ल्डमीटर्स की वेबसाइट की सूचना पर आधारित हैं।
Published

और पढ़ें