समाचार मुख्य

उद्धव ठाकरे ने भाजपा को चुनौती

ByNI Desk,
Share
उद्धव ठाकरे ने भाजपा को चुनौती
मुंबई । मध्य प्रदेश की कांग्रेस सरकार गिरने और राजस्थान की सरकार में चल रही उठापटक के बीच महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने अपनी पुरानी सहयोगी भाजपा को चुनौती देते हुए कहा है कि हिम्मत है कि उनकी सरकार गिरा कर दिखाए। गौरतलब है कि प्रदेश भाजपा के नेता उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली महाविकास अघाड़ी सरकार को कमजोर बता कर उस पर निशाना साधते रहते हैं। इसे लेकर मुख्यमंत्री ने भाजपा पर निशाना साधा और कहा कि विपक्ष उनकी सरकार गिराने की हिम्मत दिखाए। ठाकरे ने कहा- मेरी सरकार तिपहिया यानी  तीन पहियों वाली सरकार है और उसका नियंत्रण मेरे हाथों में है। मुख्यमंत्री और शिव सेना सुप्रीमो उद्धव ठाकरे ने कहा कि गठबंधन में उनके सहयोगी एनसीपी और कांग्रेस सकारात्मक हैं और महाविकास अघाड़ी सरकार को अपने अनुभवों से लाभ हो रहा है। उद्धव ठाकरे ने अपने जन्मदिन से पहले शिव सेना के मुखपत्र सामना को दिए इंटरव्यू में कहा- मेरी सरकार का भविष्य विपक्ष के हाथों में नहीं है। तिपहिया गरीब लोगों की सवारी है, जिसमें दो लोग पीछे बैठते हैं। उद्धव ने कहा- जैसे कयास लगाए जा रहे हैं सितंबर-अक्टूबर का इंतजार क्यों करना। अगर आपको सरकार गिराने में मजा आता है तो अभी सरकार गिराओ। कुछ लोगों को रचनात्मक काम करने में मजा आता है, जबकि कुछ लोग विनाशकारी काम करके खुश होते हैं। यदि आपको विनाश करके खुशी मिलती है तो जारी रखिए। ठाकरे ने राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री देंवेंद्र फड़नवीस पर निशाना साधते हुए कहा- आप कहते हैं कि महाविकास अघाड़ी सरकार लोकतांत्रिक मूल्यों के खिलाफ बनी है लेकिन जब इसे गिराने की कोशिश करते हैं तो क्या ये लोकतांत्रिक है? गौरतलब है कि फड़नवीस ने महा विकास अघाड़ी सरकार की तुलना तीन पहिया, ऑटो रिक्शा से की थी और उसकी स्थिरता को लेकर सवाल खड़े किए थे।
Published

और पढ़ें