समाचार मुख्य

यूपी में दंगे फैलाने की साजिश के आरोप

ByNI Desk,
Share
यूपी में दंगे फैलाने की साजिश के आरोप
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के हाथरस में हुई सामूहिक बलात्कार और हत्या की घटना को लेकर राज्य की पुलिस ने आरोप लगाया है कि एक अंतरराष्ट्रीय साजिश के तहत प्रदेश में धार्मिक व जातीय दंगे फैलाने की साजिश हो रही थी। पुलिस ने इस सिलसिले में अलग अलग क्षेत्रों में 19 एफआईआर दर्ज की है और छह लोगों को हिरासत में लिया गया है। पुलिस का कहना है कि दंगे भड़काने के लिए वेबसाइट बनाई गई थी, जिसे बाद में डिलीट कर दिया गया। राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दावा किया था कि जो लोग राज्य की तरक्की से खुश नहीं हैं वो लोग हाथरस मामले का इस्तेमाल राज्य के खिलाफ साजिश करने में कर रहे हैं। मुख्यमंत्री के इस बयान के 24 घंटे बाद ही 19 एफआईआर दर्ज की गई हैं। एफआईआर में कई तरह के आरोप शामिल हैं, जिनमें देशद्रोह, धार्मिक व जातीय दंगों की साजिश, मानहानि आदि के आरोप मुख्य हैं। गौरतलब है कि हाथरस में पिछले महीने 14 सितंबर को एक दलित युवती के साथ सामूहिक बलात्कार की घटना हुई थी। पीड़िता ने पिछले हफ्ते दिल्ली के एक अस्पताल में दम तोड़ दिया था। बहरहाल, राज्य के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा- हाथरस में ए‍क गहरी साजिश है, हम सच का पता लगाएंगे। पीड़िता के परिवार से मिलने पहुंच रहे नेताओं और सामाजिक कार्यकर्ताओं की भीड़ को देखते हुए पुलिस ने सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों और सुरक्षा मानकों के उल्लंघन का लेकर भी मामला दर्ज किया है।
Published

और पढ़ें