समाचार मुख्य

वैक्सीन के लिए युवाओं ने दिखाया जोश

ByNI Desk,
Share
वैक्सीन के लिए युवाओं ने दिखाया जोश
नई दिल्ली। वैक्सीनेशन के चौथे चरण में एक मई से 18 साल से ज्यादा उम्र के युवाओं को वैक्सीन लगाई जाएगी। इसके लिए बुधवार को रजिस्ट्रेशन शुरू हुआ। हालांकि शुरुआत में रजिस्ट्रेशन को लेकर लोगों को बड़ी दिक्कतें हुईं, लेकिन बाद में युवाओं ने जबरदस्त जोश दिखाया है। एक मई से वैक्सीन लगवाने के लिए कोविन पोर्टल को हर मिनट लाखों की संख्या में लोगों ने हिट किया। कोविन के अलावा आरोग्य सेतु और उमंग पोर्टल पर भी इसी तरह भीड़ दिख रही है। युवाओं के जोश की वजह से चार बजे रजिस्ट्रेशन शुरू होते ही सारे एप्स क्रैश कर गए। इसके अलावा लोगों को यह दिक्कत हुई कि उनको पता ही नहीं था कि रजिस्ट्रेशन कब से होगा। बुधवार को सुबह आठ बजे के करीब आरोग्य सेतु एप पर बताया गया कि शाम चार बजे से रजिस्ट्रेशन शुरू होगा। उसके बाद से लगातार हर मिनट लाखों की संख्या में लोग एप और पोर्टल को हिट कर रहे हैं। असल में, 18 से 44 साल के लोग बिना रजिस्ट्रेशन के टीका नहीं लगवा सकेंगे। इसलिए रजिस्ट्रेशन के लिए भीड़ दिख रही है। नेशनल हेल्थ अथॉरिटी के सीईओ आरएस शर्मा ने कहा- रजिस्ट्रेशन प्लेटफॉर्म पर एक दिन में करीब 50 लाख लोगों का टेस्ट रजिस्ट्रेशन किया गया था। हो सकता है कि रजिस्ट्रेशन खुलने के बाद यह संख्या दोगुनी हो गई हो। हम इसके लिए तैयार हैं। इससे पहले सरकार ने रजिस्ट्रेशन के लिए तारीख का ऐलान तो किया, लेकिन समय की जानकारी नहीं दी थी। ऐसे में लोगों ने 27 अप्रैल की रात 12 बजे के बाद से ही कोविन पोर्टल, आरोग्य सेतु या उमंग एप पर रजिस्ट्रेशन की कोशिशें शुरू कर दीं। उस समय रजिस्ट्रेशन नहीं करा सके लोगों ने सोशल मीडिया पर खूब शिकायतें भी कीं।
Published

और पढ़ें