समाचार मुख्य

ब्राजील में शुरू होगा टीकाकरण

ByNI Desk,
Share
ब्राजील में शुरू होगा टीकाकरण
नई दिल्ली। दुनिया में कोरोना वायरस के संक्रमण से दूसरे सबसे अधिक प्रभावित देश ब्राजील में भी टीकाकरण शुरू होगा। हालांकि पहले वहां के राष्ट्रपति ने टीकाकरण से इनकार किया था। लेकिन अब ब्राजील ने ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका और चीन की सिनोवैक के इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी दे दी है। ब्राजील में अब तक 85 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं। इस बीच मेक्सिको में संक्रमण तेजी से बढ़ने की खबर है। वहां लगातार दूसरे दिन 20 हजार से ज्यादा केसेज आए हैं। इस बीच दुनिया भर में संक्रमितों की संख्या साढ़े नौ करोड़ का आंकड़ा पार कर गई है। भारतीय समय के मुताबिक सोमवार को रात नौ बजे तक पिछले 24 घंटे में साढ़े पांच लाख के करीब नए मामले आए, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या बढ़ कर नौ करोड़ 55 लाख 75 हजार से ज्यादा हो गई। जहां तक वायरस के संक्रमण से मरने वालों का सवाल है तो भारतीय समय के मुताबिक सोमवार को रात नौ बजे तक पिछले 24 घंटे में दुनिया भर नौ हजार लोगों की मौत हुई, जिसके बाद मरने वालों का आंकड़ा 20 लाख 41 हजार से ऊपर पहुंच गया। कोरोना वायरस के संक्रमण से सबसे ज्यादा प्रभावित अमेरिका में कई दिनों के बाद संक्रमितों की संख्या दो लाख से नीचे रही। भारतीय समय के मुताबिक सोमवार को रात नौ बजे तक पिछले 24 घंटे में एक लाख 80 नए मामले सामने आए, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या बढ़ कर दो करोड़ 44 लाख 85 हजार से ज्यादा हो गई। जहां तक मरने वालों की संख्या का सवाल है तो भारतीय समय के मुताबिक सोमवार को रात नौ बजे तक पिछले 24 घंटे में अमेरिका में 1,998 लोगों की मौत हुई, जिसके बाद मरने वालों का आंकड़ा चार लाख सात हजार 224 हो गया। अमेरिका और भारत के बाद दुनिया में तीसरे सबसे ज्यादा संक्रमित देश ब्राजील में सोमवार को लगातार छह दिन एक हजार से ज्यादा मौतों के बाद सोमवार को मरने वालों की संख्या में कमी आई। भारतीय समय के मुताबिक सोमवार को रात नौ बजे तक ब्राजील में 518 लोगों की मौत हुई, जिसके बाद मरने वालों की संख्या दो लाख नौ हजार 868 हो गई। भारतीय समय के मुताबिक सोमवार को रात नौ बजे तक पिछले 24 घंटे में ब्राजील में 22 हजार के करीब नए केसेज आए, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 84 लाख 88 हजार से ज्यादा हो गई थी। दुनिया में चौथे सबसे ज्यादा संक्रमित देश रूस में सोमवार को संक्रमितों की संख्या में छह दिन के औसत के करीब ही बढ़ोतरी हुई। सोमवार को रूस में 22,857 नए मामले आए, जिसके बाद संक्रमितों की कुल संख्या 35 लाख 91 हजार से ऊपर पहुंच गई। रूस में मरने वालों की संख्या 66,037 हो गई है। संक्रमितों के आंकड़े वर्ल्डमीटर्स की वेबसाइट की सूचना पर आधारित हैं।
Published

और पढ़ें