समाचार मुख्य

250 रुपए में लगेगी वैक्सीन!

ByNI Desk,
Share
250 रुपए में लगेगी वैक्सीन!
नई दिल्ली। देश में कोरोना वैक्सीनेशन का तीसरा चरण सोमवार से शुरू हो रहा है। इस चरण में 60 साल से ज्यादा उम्र के सभी लोगों को टीका लगेगा और उनके अलावा 45 साल से ज्यादा उम्र के ऐसे लोग, जो किसी गंभीर बीमारी से ग्रसित हैं, उनको भी टीका लगाया जाएगा। तीसरे चरण के टीकाकरण में सरकार ने निजी अस्पतालों को भी शामिल किया है। केंद्र सरकार ने निजी अस्पतालों के लिए वैक्सीन के एक डोज की दर ढाई सौ रुपए तय की है। सरकारी अस्पतालों में पहले की तरह मुफ्त में टीका लगेगा पर जो व्यक्ति निजी अस्पताल में टीका लगवाएगा उसे ढाई सौ रुपए देने होंगे। जानकार सूत्रों का कहना है कि सरकार ने एक डोज की कीमत ढाई सौ रुपए तय की है और इसी में अस्पतालों का शुल्क भी शामिल है। गौरतलब है कि सरकार वैक्सीन का उत्पादन कर रही कंपनियों सीरम इंस्टीच्यूट और भारत बायोटेक से औसतन ढाई सौ रुपए प्रति डोज के हिसाब से वैक्सीन खरीद रही है। केंद्र सरकार वैक्सीन खरीद कर अस्पतालों को उपलब्ध कराएगी, ताकि वे सस्ती दर पर वैक्सीन लगा सकें। अभी यह तय नहीं है कि हर उम्र के लोगों के लिए खुले बाजार में वैक्सीन कब से उपलब्ध होगी। बहरहाल, एक मार्च से शुरू हो रहे वैक्सीनेशन के तीसरे चरण में करीब 12 हजार सरकारी अस्पतालों और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में टीके मुफ्त में लगाए जाएंगे। इस चरण में सरकार ने टीका लगवाने के लिए रजिस्ट्रेशन के तीन तरीके तय किए हैं। पहले की तरह एडवांस रजिस्ट्रेशन करा कर टीका लगवाया जा सकता है। उसके अलावा बुजुर्ग लोग सेंटर पर जाकर भी रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं और उसी समय उन्हें टीका लग जाएगा। तीसरा तरीका यह है कि अधिकारियों की मदद से ग्रुप में रजिस्ट्रेशन कराया जा सकता है। केंद्र सरकार का अंदाजा है कि तीसरे चरण में 27 करोड़ लोगों को टीका लगवाया जाएगा। पहले चरण में एक करोड़ स्वास्थ्यकर्मियों और दूसरे चरण में करीब दो करोड़ फ्रंटलाइन वर्कर्स को टीका लगाने का काम अभी चल रहा है। सरकार की ओर से बताया गया है कि जिन लोगों की उम्र 60 साल या ज्यादा है, उन्हें रजिस्ट्रेशन और वैक्सीनेशन के वक्त पहचान पत्र साथ रखना होगा। उन्हें सिर्फ आधार कार्ड दिखाने पर भी टीका लग जाएगा। लेकिन 45 से 60 साल के लोगों को गंभीर बीमारी का मेडिकल सर्टिफिकेट दिखाना होगा। बताया जा रहा है कि सरकार लिस्ट जारी करने वाली है कि किन गंभीर बीमारियों को प्राथमिकता दी जाएगी। एक फॉर्म भी जारी हो सकता है जिसे जांच के बाद डॉक्टर से भरवाना पड़ेगा। गौरतलब है कि देश में चल रहे कोरोना वैक्सीनेशन में अभी भारत बायोटेक की कोवैक्सिन और सीरम इंस्टीच्यूट की कोवीशील्ड इस्तेमाल की जा रही है। हालांकि, लोगों को अपनी पसंद से वैक्सीन चुनने का ऑप्शन नहीं दिया जा रहा। बताया जा रहा है कि सरकार ने कोवीशील्ड 210 रुपए प्रति डोज और कोवैक्सिन 290 रुपए प्रति डोज के हिसाब से खरीदी है। कोरोना की स्पीड तेज हुई कोरोना वायरस के संक्रमण के स्पीड तेज हो गई है। सबसे ज्यादा संक्रमित महाराष्ट्र में शनिवार को लगातार चौथे दिन आठ हजार से ज्यादा नए केसेज आए। केरल में जरूर संक्रमण की रफ्तार कम हुई है पर वहां भी पिछले चार दिन से हर दिन आने वाले केसेज की संख्या 37 सौ के आसपास है। शनिवार को भी केरल में 3,792 नए केसेज आए। वहां चार हजार से ज्यादा लोग इलाज से ठीक हुए। केरल में पिछले कुछ दिन से एक्टिव केसेज की संख्या घट रही है। शनिवार को वहां 50 हजार से कुछ ज्यादा एक्टिव केस थे। इससे उलट महाराष्ट्र में एक्टिव केसेज की संख्या में लगातार तेजी आ रही है। शनिवार को वहां 8,623 नए केसेज आए, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 21 लाख 46 हजार 777 हो गई। राज्य में एक्टिव केसेज की संख्या 72,530 हो गई है। दो हफ्ते पहले राज्य में एक्टिव केसेज की संख्या घट कर 50 हजार से नीचे आ गई है। सरकार के आंकड़ों के मुताबिक 11 फरवरी को राज्य में एक्टिव केसेज की संख्या 30,265 थी। यानी दो हफ्ते में एक्टिव केसेज की संख्या दोगुने से ज्यादा हो गई है। महाराष्ट्र में शनिवार को 51 लोगों की मौत हुई, जिसके बाद मरने वालों की संख्या 52,092 हो गई। सबसे ज्यादा एक्टिव केस में मामले में महाराष्ट्र ने केरल को पीछे छोड़ दिया है। अब केरल में 50,514 मरीजों का इलाज चल रहा है। 24 जनवरी को यह संख्या सबसे ज्यादा 72,887 थी। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी लगातार तीसरे दिन दो सौ से ज्यादा संक्रमित मिले और नए मरीजों की संख्या ठीक होने वाले मरीजों से ज्यादा रही। कर्नाटक में भी एक बार फिर 24 घंटे में मिले संक्रमितों की संख्या पांच सौ से ऊपर चली गई है। जहां तक पूरे देश की बात है तो पिछले चार दिन से हर दिन 16 हजार से ज्यादा केसेज आ रहे हैं। शनिवार को भी देर रात तक 15 हजार से ज्यादा नए केसेज आ गए थे और कुछ राज्यों का आंकड़ा अपडेट होना बाकी था। देश में कुल संक्रमितों की संख्या एक करोड़ 10 लाख 94 हजार से ज्यादा हो गई है।
Published

और पढ़ें