समाचार मुख्य

विकास दुबे मामले में बन सकती है कमेटी

ByNI Desk,
Share
विकास दुबे मामले में बन सकती है कमेटी
नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के कानुपर में गैंगेस्टर विकास दुबे इनकाउंटर मामले में सुप्रीम कोर्ट एक पूर्व जज की अध्यक्ष में कमेटी बना सकती है। गौरतलब है कि गैंगेस्टर विकास दुबे के साथ पुलिस की दो बार मुठभेड़ हुए। पहले हुई मुठभेड़ में आठ पुलिसवाले मारे गए थे। बाद में जब विकास दुबे पकड़ा गया तो एक दूसरी कथित मुठभेड़ हुई, जिसमें पुलिस ने विकास दुबे को मार गिराया। इस मुठभेड़ पर सवाल उठ रहे हैं। बहरहाल, सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को गैंगेस्टर विकास दुबे और उसके साथियों के मुठभेड़ मामले की अदालत की निगरानी में जांच की मांग वाली याचिकाएं सुनीं। अदालत ने कहा कि विकास दुबे, उसके साथियों के एनकाउंटर और आठ पुलिसवालों की हत्या के मामले की जांच के लिए पूर्व जज की अध्यक्षता में एक पैनल के गठन पर विचार कर सकते हैं। सुनवाई के दौरान उत्तर प्रदेश सरकार ने अदालत से कहा कि वह मुठभेड़ के सिलसिले में एक स्टेटस रिपोर्ट दाखिल करेंगे। इस मामले पर अदालत अब 20 जुलाई को सुनवाई करेगी। गौरतलब है कि जुलाई को कानपुर के पास बिकरू गांव में पुलिस आधी रात के बाद विकास दुबे को पकड़ने गई थी। इस दौरान हुई मुठभेड़ में एक डीएसपी सहित पुलिसवाले मारे गए थे। बाद में नौ जुलाई को विकास को उज्जैन के महाकाल मंदिर से गिरफ्तार किया गया। अगले दिन कानपुर लाते वक्त एक कथित मुठभेड़ में मारा गया। इस मामले में अब तक छह लोग मारे जा चुके हैं और तीन लोग गिरफ्तार हुए हैं। पुलिस 11 और लोगों की तलाश कर रही है।
Published

और पढ़ें