nayaindia mamta banerjee : मोदी, शाह पर ममता ने लगाए बड़े आरोप
सर्वजन पेंशन योजना
देश | पश्चिम बंगाल | समाचार मुख्य| नया इंडिया| mamta banerjee : मोदी, शाह पर ममता ने लगाए बड़े आरोप

West Bengal Assembly Elections 2021: मोदी, शाह पर ममता ने लगाए बड़े आरोप

mamta banerjee : कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर सिंडिकेट चलाने का आरोप लगाया है और कहा है कि दोनों विपक्षी पार्टियों को डराने का काम कर रहे हैं। ममता ने आरोप लगाया कि ये दोनों नेता केंद्रीय एजेंसियों की मदद से विपक्षी पार्टियों को डराने की कोशिश कर रहे हैं। दूसरी ओर भाजपा नेताओं ने भी प्रेस कांफ्रेंस करके रविवार को ममता के ऊपर तीखा हमला किया।

mamta banerjee : पहले मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने हावड़ा में रैली के दौरान कहा- मोदी सिंडिकेट एक और अमित शाह सिंडिकेट दो हैं। दोनों सेंट्रल एजेंसियों को अभिषेक, सुदीप और स्टालिन की बेटी के घर भेज रहे हैं। विपक्ष को डराने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान पुलिस अधिकारियों के तबादले किए जा रहे हैं। ममता ने अपने पुराने आरोप दोहराते हुए कहा- कुछ गुजराती उत्तर प्रदेश और बिहार से गुंडे भेजकर बंगाल पर कब्जा करना चाहती है। हम बंगाल को गुजरात की तरह नहीं बनने देंगे। भाजपा यहां सांप्रदायिक तनाव पैदा करना चाहती है। हम उन्हें उनके मकसद में कभी कामयाब नहीं होने देंगे।

mamta banerjee

mamta banerjee : दूसरी ओर ममता पर पलटवार करते हुए भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी ने अरोप लगाया कि कोयला घोटाले में बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और राज्य सरकार की मिलीभगत साबित हो चुकी है और घोटाले के नौ से करोड़ ममता के भतीजे अभिषेक बनर्जी के पास गए हैं।

mamta banerjee : भाजपा की प्रेस कांफ्रेंस में शुभेंदु अधिकारी के साथ दिनेश त्रिवेदी और भाजपा के केंद्रीय सह प्रभारी अरविंद मेनन भी मौजूद थे। शुभेंदु ने एक ऑडियो टेप का भी जिक्र किया, जिसमें घूस लेने देने की कथित बात कही जा रही है। उन्होंने कहा- टीएमसी ने इस बार चुनाव में उम्मीदवार को गैर अधिकारिक रुपए भेजे हैं, उसके सब आंकड़े हमारे पास हैं, सही वक्त पर हम उसका खुलासा करेंगे। ये रुपए भी गाय तस्करी, कोयला माफिया के जरिए बांटे गए थे।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

4 × 5 =

सर्वजन पेंशन योजना
सर्वजन पेंशन योजना
ट्रेंडिंग खबरें arrow
x
न्यूज़ फ़्लैश
इरादा तो सही है
इरादा तो सही है