समाचार मुख्य

राहुल 14 अप्रैल को बंगाल जाएंगे

ByNaya India,
Share
राहुल 14 अप्रैल को बंगाल जाएंगे
नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल में चार चरण का मतदान खत्म हो जाने के बाद आखिरकार राहुल गांधी का प्रचार में जाने का कार्यक्रम बना है। वे 14 अप्रैल को बंगाल में अपनी पहली चुनावी सभा करने के लिए जाएंगे। कांग्रेस के जानकार सूत्रों के मुताबिक राहुल गांधी पांचवें चरण के चुनाव प्रचार के अंतिम दिन गोआलपोखर में जनसभा को संबोधित करेंगे। उसी दिन वे माटीगाड़ा और नक्सलबाड़ी में भी जनसभा करेंगे। गौरतलब है कि पहले चार चरण के मतदान में कांग्रेस का कोई केंद्रीय नेता प्रचार के लिए बंगाल नहीं गया। दूसरी ओर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सहित भाजपा के तमाम दिग्गज नेता लगातार बंगाल में रैलियां कर रहे हैं। गौरतलब है कि कांग्रेस पार्टी केरल में वामपंथी मोर्चे के खिलाफ आमने-सामने की लड़ाई लड़ रही थी, जबकि बंगाल में उसका वाम मोर्चे के साथ तालमेल है। इसलिए राहुल और कांग्रेस के दूसरे बड़े नेता बंगाल के प्रचार में नहीं जा रहे थे। केरल में छह अप्रैल को मतदान खत्म हो गया इसलिए अब राहुल गांधी के प्रचार के कार्यक्रम बना है। राहुल गांधी 14 अप्रैल को बंगाल जाएंगे और उसके बाद बचे हुए तीन चरणों के दौरान कई बार बंगाल में जनसभाओं को संबोधित करेंगे। कोलकाता में भी उनकी एक सभा प्रस्तावित है। हालांकि प्रियंका गांधी वाड्रा को लेकर अभी स्थिति स्पष्ट नहीं है। प्रियंका के पति रॉबर्ट वाड्रा कोरोना संक्रमित हो गए हैं, उसके बाद से ही प्रियंका भी आइसोलेशन में हैं।
Published

और पढ़ें