लाइफस्टाइल/धर्म

PAN CARD के गुम होने या चोरी होने पर ना घबराएं, सबसे पहले करें ये काम...

Share
PAN CARD के गुम होने या चोरी होने पर ना घबराएं, सबसे पहले करें ये काम...
नई दिल्ली | अक्सर देखा जाता है कि लोग आवश्यक दस्तावेजों के गुम होने या भुलाने पर घबरा जाते हैं. लेकिन आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि अगर आप का PAN CARD आप से गुम हो गया हो या चोरी हो गया हो तो आप कुछ आसान स्टेप उठाकर इसे फिर से हासिल कर सकते हैं. बता दें कि आज के समय में PAN CARD सबसे जरूरी दस्तावेजों में से एक हो गया है. इसके पीछे का कारण है कि सभी वित्तीय लेनदेन और बैंकों में पैसा जमा करने या निकालने के लिए भी PAN CARD की जरूरत पड़ती है. हालांकि PAN CARD का सबसे ज्यादा प्रयोग इनकम टैक्स भरने में होता है. तो आइए जानते हैं कि यदि PAN CARD बुलाया जाए तो क्या करें और क्या ना करें...

सबसे पहले करें ये काम

यदि आपका PAN CARD भुला गया है तो बिल्कुल भी ना घबराएं. सबसे पहले आप अपनी नजदीकी पुलिस स्टेशन में जाकर अपने PAN CARD खोने की रिपोर्ट लिखवा दें. यह कानूनन जरूरी भी है और आपको दोबारा से PAN CARD हासिल करने के लिए इसकी आवश्यकता भी पड़ेगी. थाने में रिपोर्ट लिखाने के लिए आपको अपने PAN CARD की फोटो कॉपी और पहचान के लिए आधार कार्ड का ले जाना जरूरी होगा.
  • ऐसे मंगवा सकते हैं डुप्लीकेट Pan Card
  • www.tin-nsdl.com पर क्लिक करने पर एक पेज ओपन होगा.
  • पेज पर दिख रहे ऑप्शन दी प्रिंस ऑफ PAN CARD (Reprint of pan card) पर क्लिक करें.
  • नए पेज पर अपना टाइम नंबर आधार नंबर और अन्य आवश्यक जानकारियां फिल करें.
  • आधार कार्ड वेरीफाई करने के लिए आपके रजिस्टर नंबर पर एक ओटीपी आएगा.
  • PAN CARD रीप्रिंट पर क्लिक कर सबमिट कर दें.
  • सबमिट करने के बाद रजिस्टर नंबर पर एक ओटीपी आएगा.
इसे भी पढें-UK में एक शहर में मिला जलपरी का कंकाल, कंकाल का आकार इंसान की तरह
  • ओटीपी डालने के बाद पेमेंट ऑप्शन पर जाकर पेमेंट कर दें
  • पेमेंट करने के बाद आप अपना डुप्लीकेट PAN CARD डाउनलोड कर सकते हैं

घर के एड्रेस पर मंगवा सकते हैं PAN CARD

बता दें कि डुप्लीकेट PAN CARD को आप अपने घर पर भी मंगवा सकते हैं. अपने घर पर PAN CARD बनवाने के लिए यदि आप भारत में रहते हैं तो आपको ₹110 का अतिरिक्त पेमेंट करना होगा. लेकिन यदि आप किसी विदेशी पते पर PAN CARD मंगाना चाहते हो तो इसके लिए आपको ₹1011 का पेमेंट करना होगा. जहां आपको बता दें कि अब सरकार ने PAN CARD धारकों के लिए ई पैन की व्यवस्था की है यह आपको फ्री ही मिल जाएगा. इसे भी पढें-Delhi University ने की घोषणा : कोरोना काल में अँपने माता-पिता को खोने वाले बच्चों से नहीं लेेंगे कोई फीस
Published

और पढ़ें