रांची। झारखंड विधानसभा चुनाव के चौथे चरण में 15 सीटों पर सोमवार को मतदान होगा। इस चरण की 15 सीटों पर 221 प्रत्याशी मैदान में हैं। कुल करीब 48 लाख मतदाता इनकी किस्मत का फैसला करेंगे। चौथे चरण में मधुपुर, देवघर, बगोदर, जमुआ, गांडेय, गिरिडीह, डुमरी, बोकारो, चंदनक्यारी, सिंदरी, निरसा, धनबाद, झरिया, टुंडी और बाघमारा सीट पर वोट डाले जाएंगे।
अब तक तीन चरणों में 50 सीटों पर मतदान हो चुका है। अभी दो चरणों में 31 सीट पर मतदान होना बाकी है। जिन 15 सीटों पर सोमवार को मतदान हो रहा है, उनमें से 12 सीटों पर फिलहाल भाजपा का कब्जा है। मार्क्सवादी समन्वय समिति, जेएमएम और आजसू के पास एक-एक सीटें हैं।
झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण की 13 सीटों पर 30 नवंबर को 64.44 फीसदी मतदान हुआ। जो पिछले चुनाव के मुकाबले एक फीसदी ज्यादा है। 2014 में इन सीटों पर 63.35 फीसदी वोटिंग हुई थी। दूसरे चरण में 20 सीटों पर सात दिसंबर को 64.84 फीसदी मतदान हुआ था। 2014 में हुए पिछले चुनाव में इन सीटों पर 68 फीसदी वोटिंग हुई थी। तीसरे चरण की 17 सीटों पर 12 दिसंबर को 62.35 फीसदी वोटिंग हुई, जो 2014 के मुकाबले 1.67 फीसदी कम है।