
रांची। झारखंड विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और ऑल झारखंड
स्टूडेंट्स यूनियन (आजसू) के बीच सीट बंटवारे को लेकर जारी खींचतान के बीच आज
एक नया मोड़ आया जब आजसू के दावे वाली लोहरदगा सीट से भाजपा के सुखदेव
भगत ने प्रथम चरण मतदान के नामांकन पत्र दाखिल करने के अंतिम दिन अपना पर्चा भरा।
उन्होंने आज भाजपा के टिकट पर अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया।
सीट बंटवारे में भाजपा और आजसू के बीच लोहरदगा और चंदनकियारी सीट को लेकर पेंच फंसा हुआ है।
आजसू प्रमुख सुदेश महतो ने इस विधानसभा चुनाव में पार्टी के लिए 17 सीटों की मांग की लेकिन भाजपा ने इतने सीट देने से इनकार कर दिया।
इसके बाद आजसू ने 12 सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी।
इनमें से चार ऐसी सीटें हैं, जहां भाजपा ने भी अपने उम्मीदवारे उतारे हैं।
आजसू ने चक्रधरपुर में भी प्रत्याशी उतारा है जबकि भाजपा ने वहां से पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुआ को टिकट दिया है।
उल्लेखनीय है कि भाजपा और आजसू गठबंधन टूटने की अभी तक कोई औपचारिक घोषणा नहीं की गई है
लेकिन भाजपा नेताओं ने दावा किया है कि आजसू ने उन्हें नुकसान पहुंचाया है।
इसलिए, यह बेहतर होगा कि आजसू अकेले चुनावी रण में उतरे।