सोनम कपूर अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर को सुर्खियों में छाई हुई हैं. हाल ही में उन्होंने पति आनंद आहूजा के साथ सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए ये खुशखबरी अपने फैंस को दी.
प्रेग्नेंसी की घोषणा के बाद पहली बार सोनम और आनंद साथ में नजर आए. इस दौरान का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें आनंद सबके सामने पत्नी सोनम पर जमकर प्यार लुटाते हुए दिख रहे हैं.
बुधवार को सोनम के पति आनंद का मुंबई में एक नया स्टोर ओपन हुआ, जिसके उद्घाटन समारोह में सोनम भी नजर आईं.
वीडियो में देखा जा सकता है कि स्टोर लॉन्चिंग के दौरान आनंद काफी एक्साइटेड नजर आए. उन्होंने सोनम कपूर के साथ फोटोग्राफर्स के सामने जमकर पोज दिए.
इतना ही नहीं उन्होंने सबके सामने सोनम के गाल पर किस भी कर लिया, जिसके बाद एक्ट्रेस स्माइल करने लगती हैं. इंटरनेट पर दोनो का ये रोमांटिक वीडियो छाया हुआ है.
इस दौरान सोनम डार्क ब्लू कलर के ट्राउजर के साथ सफेद रंग का टॉप और उसके ऊपर ब्लू कलर का कोट पहने हुए दिखीं.
सोनम कोट के बटन खोले हुए हैं जिसमें उनका बेबी बंप दिखाई दे रहा है. वहीं स्टोर लॉन्चिंग के प्रोग्राम में अनिल कपूर ने भी शिरकत की थी. उन्होंने दामाद आनंद और बेटी सोनम कपूर के साथ खूब फोटोज खिंचवाईं.