Source : Social Media
स्विट्जरलैंड के स्टार टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर ने लिवर कप में अपने करियर का आखिरी मैच 23 सितंबर को खेला।
इस दिग्गज की विदाई बेहद भावुक रही। फेडरर जाते-जाते सभी को रुला गए। इस मैच के खत्म होते ही फेडरर की विदाई पर दिग्गज खिलाड़ी राफेल नडाल और नोवाक जोकोविच भी भावुक हो गए।
41 वर्षीय रोजर फेडरर को लंदन में खेले गए करियर के आखिरी मैच में जीत नहीं मिल सकी। ये उनके लिए भावुक पल था।
विदाई के दौरान एकसाथ भावुक हुए इन स्टार प्लेयर्स की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं।
एक वीडियो तो सोशल मीडिया पर जमकर सर्कुलेट किया जा रहा है जिसमें फेडरर के आंसु और दर्द साफ दिख रहे हैं।
इस दौरान अपना आखिरी मुकाबला हराने के बाद फेडरर ने कोर्ट पर रोते हुए कहा कि वे दुखी नहीं हैं बल्कि खुश हैं।
फेडरर ने स्कूल ड्रॉपर से लेकर 20 ग्रैंड स्लैम चैंपियन तक का सफर तय किया। करियर की शुरुआत में ही वे वर्ल्ड नंबर वन बन गए थे।
इसी तरह की नई वेब स्टोरी के लिए यहाँ क्लिक करें और जुड़े रहे नया इंडिया के साथ.