प्लेऑफ जैसे-जैसे पास आ रहा है टीमों की तस्वीर भी धीरे-धीरे साफ़ होती नजर आ रही हैं. CSK और MI पहले ही इस रेस से बाहर हो चुकी हैं.
दिल्ली कैपिटल्स और केकेआर के बीच हुए मुकाबले के बाद टेबल में और भी बदलाव हुए हैं और अब एक और टीम प्लेऑफ की रेस से बाहर होने की कगार पर पहुंच चुकी है.
मुंबई इंडियंस अपने 8 मुकाबले हारकर आईपीएल 2022 से बाहर होने वाली पहली टीम बनी. मुंबई इतिहास की ऐसी पहली टीम बनी जो अपने पहले 8 मुकाबले हारी हो.
सीएसके ने भी अपने पहले 8 में से 6 मुकाबले में तो हार ही झेली है और ये टीम भी प्लेऑफ की रेस से लगभग बाहर है.
इन दो टीमों के बाद अब एक और टीम ऐसी है जो प्लेऑफ की रेस से बाहर हो सकती है. इस टीम का नाम केकेआर है.
KKR का हाल भी खराब ही है. केकेआर इकलौती ऐसी टीम है जो 9 मुकाबलों के बाद भी अपनी प्लेइंग 11 को स्थिर नहीं रख पा रही है.
केकेआर अब लगातार 5 मुकाबले आईपीएल 2022 में हार चुकी है. इस टीम को गुरुवार को दिल्ली के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा.
9 मैचों के बाद केकेआर के सिर्फ 6 अंक हैं. केकेआर एक या दो मैच में हारते ही पूरी तरह प्लेऑफ से बाहर हो जाएगी.