3 टीमें हुई प्लेऑफ की रेस से बाहर, CSK और MI के बाद अब ये भी...

प्लेऑफ जैसे-जैसे पास आ रहा है टीमों की तस्वीर भी धीरे-धीरे साफ़ होती नजर आ रही हैं. CSK और MI पहले ही इस रेस से  बाहर हो चुकी हैं. 

Arrow

दिल्ली कैपिटल्स और केकेआर के बीच हुए मुकाबले के बाद टेबल में और भी बदलाव हुए हैं और अब एक और टीम प्लेऑफ की रेस से बाहर होने की कगार पर पहुंच चुकी है. 

Arrow

मुंबई इंडियंस अपने 8 मुकाबले हारकर आईपीएल 2022 से बाहर होने वाली पहली टीम बनी. मुंबई इतिहास की ऐसी पहली टीम बनी जो अपने पहले 8 मुकाबले हारी हो. 

Arrow

सीएसके ने भी अपने पहले 8 में से 6 मुकाबले में तो हार ही झेली है और ये टीम भी प्लेऑफ की रेस से लगभग बाहर है. 

Arrow

इन दो टीमों के बाद अब एक और टीम ऐसी है जो प्लेऑफ की रेस से बाहर हो सकती है. इस टीम का नाम केकेआर है. 

Arrow

KKR का हाल भी खराब ही है. केकेआर इकलौती ऐसी टीम है जो 9 मुकाबलों के बाद भी अपनी प्लेइंग 11 को स्थिर नहीं रख पा रही है. 

Arrow

केकेआर अब लगातार 5 मुकाबले आईपीएल 2022 में हार चुकी है. इस टीम को गुरुवार को दिल्ली के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा. 

Arrow

9 मैचों के बाद केकेआर के सिर्फ 6 अंक हैं. केकेआर एक या दो मैच में हारते ही पूरी तरह प्लेऑफ से बाहर हो जाएगी.

Arrow

नई वेब स्टोरी के लिए यहाँ क्लिक करें

Open Hands

Thanks For  Watching