IPL 2021 के दूसरे हिस्से के दोबारा शुरू होने में एक महीने से भी कम समय बाकी है। कुछ टीमें इसके लिए यूएई पहुंच चुकी हैं।

  IPL Start on 19Sep.

कुछ खिलाड़ियों ने IPL से अपना नाम वापस ले लिया है। इस वजह कुछ नए खिला़ड़ियों की भी टीमों में एंट्री हुई है।

New Players - IPL 2021

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स को बदलाव के तौर पर नए खिलाड़ियों को शामिल करना पड़ा है।

 5 New Players 

भारत के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज में हसारंगा के जबरदस्त प्रदर्शन के उन्हें RCB में जगह मिली।

 Wanindu Hasaranga 

श्रीलंकाई तेज गेंदबाज दुष्मंता चमीरा को भी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने ही अपने साथ शामिल किया है।

 Dushmantha Chameera

सिंगापुर के इस आक्रामक बल्लेबाज को शामिल कर RCB ने सबको हैरान कर दिया। पर टिम डेविड में काफी प्रतिभा है।

 Tim David

राजस्थान रॉयल्स ने बदलाव के तौर पर न्यूजीलैंड के विकेटकीपर-बल्लेबाज ग्लेन फिलिप्स को शामिल किया है।

 Glenn Phillips

टी20 डेब्यू मैच में हैट्रिक लेने वाले नाथन एलिस, ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट के इस नए चेहरे को पंजाब किंग्स ने साइन किया है

 Nathan Ellis

सबसे ज्यादा मुसीबत RR को झेलनी पड़ी है. उसके तीन सबसे बड़े विदेशी आर्चर, बटलर और बेन स्टोक्स बाहर हो चुके हैं।

 Rajasthan Royals

आईपीएल 2021 का दूसरा फेज 19 सितंबर से UAE में शुरू होगा। सभी टीमें तैयारियों में जुट गई है।

Stories

More

Click www.nayaindia.com