Taarak mehta ka ooltah chashmah
Source of Image: social Media
हाल ही में दुकान के उद्घाटन के दौरान दयाबेन के ना पहुंचने की टेंशन से अभी जेठालाल निपटे ही थे कि अब एक नई टेंशन उनकी जिंदगी में कदम रखने जा रही हैं.
जेठालाल की दुकान में एक आम की पेटी आई है जिसमें आम की जगह लाखों रुपये हैं. ये रुपये किसी को दिए जाने हैं लेकिन बापूजी के साथ जेठालाल को कहीं जाना पड़ रहा है.
लिहाजा अब सारे पैसों और इस आम की पेटी की जिम्मेदारी आ गई है बाघा के सिर. बाघा ने भी अपने सेठजी को पूरा भरोसा दिलाया है कि वो इस आम की पेटी को सुरक्षित हाथों में सौंपकर ही दुकान से निकलेंगे.
अब ये तो सब जानते हैं कि जब-जब जेठालाल की जिंदगी में सब कुछ ठीक-ठाक होने लगता है तभी कुछ ना कुछ गड़बड़ होती जरूर है.
तो भला इस बार ये नहीं होगा ऐसा तो मुमकिन नहीं लगता. अब देखना ये है कि जेठालाल की जिंदगी में क्या नया भूचाल आता है.
जो उनकी रातों की नींद को उड़ा देगा. खैर जेठालाल अभी काफी खुश हैं क्योंकि उनकी नई दुकान की शुरुआत हो चुकी है.
गडा इलेक्ट्रोनिक्स एक बार फिर खुल चुकी है. शुभ मुहूर्त में इसका उद्घाटन भी कर दिया गया है लेकिन जल्द ही उनकी ये खुशी गायब होने वाली है.
इसी तरह की नई वेब स्टोरी के लिए यहाँ क्लिक करें और जुड़े रहे नया इंडिया के साथ.