yoga poses to control
PIC Credit- Byrdie
आजकल लोगों की खराब जीवनशैली और शारीरिक रूप से एक्टिव ना रहना, मोटापा और खान-पान की गलत आदतों की वजह से ज्यादातर लोग डायबिटीज के शिकार हो रहे हैं।
Source : Health line
आज के समय में देश की एक बड़ी आबादी इस रोग की चपेट में आ चुकी है। और शरीर में जब इंसुलिन का उत्पादन बंद कर देता है।
Source : YogaBasics
तो व्यक्ति के शरीर में ग्लूकोज की मात्रा बढ़ने लगती है। और वो डायबिटीज का शिकार हो जाता है। और आप भी डायबिटीज के रोगी हैं तो अपने रूटीन में ये 3 योगासन शामिल करें।
Source : Freepic
हलासन करने के लिए सबसे पहले अपनी पीठ के बल लेटें और अपने हाथों को साइड में रखे और अपने पैरों को सीधा रखते हुए ऊपर लाना जारी रखें।
Source : NDTV Food
ऐसी महिलाएं जो गर्भवती हैं और हाई बीपी या कमर दर्द से पीड़ित लोग इस आसन को ना करें। और आसन करते समय अपनी गर्दन पर दबाव बिल्कुल ना बनाएं।
Source : Helsana
सेतुबंधासन करने के लिए अपने हाथों को अपने हाथों से छत का सामना करते हुए जमीन पर लेट जाएं। और धीरे-धीरे अपने कूल्हों को जमीन से ऊपर उठाएं।
Source : Artofliving
अगर हाल ही में आपकी किसी तरह सर्जरी हुई है और तो इस आसन को बिल्कुल ना करें। और कमर दर्द और स्पाइनल प्रॉब्लम में भी यह आसन करने से बचें।
Source : Gaia
फर्श पर लेट जाएं और चेहरा जमीन की ओर रखें। और अब अपनी हथेलियों को अपनी तरफ रखते हुए धीरे-धीरे अपने धड़ को ऊपर उठाएं।
Source : Zeenews
इसी तरह की नई वेब स्टोरी के लिए यहाँ क्लिक करें और जुड़े रहे नया इंडिया के साथ.