Virat Kohli Career A Special Moment

Virat Kohli के करियर में आया एक खास पल, दिया बड़ा बयान

Pic Credit : RCB

इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली पिछले कुछ समय से अपनी पुरानी फॉर्म में वापस लोट आए है। उनके बल्ले से कई बड़ी पारिया देखने को मिली है।

Pic Credit : India Today

इस समय वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज में टीम का हिस्सा है। अब विराट कोहली ने अपनी पारी पर एक बड़ा बयान दिया है।

Pic Credit : NDTV Sports

विराट कोहली ने बताया है की इस पारी ने उन्हें शांति, आराम और रोमांच दिया। साथ ही अहमदाबाद टेस्ट में शतक से उन्हें काफी शांति मिली।

Pic Credit : The Economic Times

यह शतक लगाने के साथ ही विराट कोहली ने 3 साल से चले आ रहे शतकों के सूखे को समाप्त कर दिया। इस शतक से उन्हें काफी कॉन्फिडेंस मिला।

Pic Credit : Mint

1205 दिन के इन्तजार और 2019 के बाद विराट कोहली ने अपना पहला व टेस्ट करियर का 28वां शतक लगाया। उनका यह शतक 41 पारियों के बाद आया था।

Pic Credit : The Indian Express

इससे पहले विराट कोहली ने अपना आखिरी शतक नवंबर 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ लगाया था। जब उन्होंने कोलकाता के ईडन गार्डन में 136 रन बनाए थे।

Pic Credit : Newslaundry

विराट ने कहा की मैंने जब यह शतक लगाया और इसे एक बड़े स्कोर में बदला। तो मुझे फिर से शांति, आराम और साथ ही रोमांच मिला।

Pic Credit : Times of India

क्रिकेट के दृष्टीकोण से में जीवन मैं खुश और सहज हूं। मैं और एबी पिछले कुछ समय से संपर्क में हैं और वह जानते हैं कि मैं टेस्ट क्रिकेट को कितना महत्व देता हूं।

Pic Credit : SportsCafe

Open Hands

Thanks For  Watching

इसी तरह की नई वेब स्टोरी के लिए यहाँ क्लिक करें और जुड़े रहे नया इंडिया के साथ.