Aamna Sharif
Image Source - Social Media
By Naya India
आमना शरीफ इंटरनेट सेंसेशन बन चुकी हैं। उनका ड्रेसिंग सेंस काफी कमाल का हैं। आमना की फैशन डायरी दिन पर दिन बेहतर होती जा रही है।
आमना ने हाल ही में, एक प्रिंटेड को-ऑर्ड सेट में अपनी कई तस्वीरें शेयर कीं हैं। जिनमें वह बेहद खूबसूरत लग रही हैं।
आमना फोटोमे एक व्हाइट क्रॉप्ड टॉप में नजर आईं, जो पिंक फ्लोरल प्रिंट से सजा था। आमना ने अपने टॉप को सेम डिज़ाइन वाली एक शॉर्ट स्कर्ट के पेयर किया।
आमना ने अपने इस लुक को टिंटेड शेड्स में ब्लू स्लिंग बैग के साथ एक्सेसराइज़ किया। जो कि लुक को और भी खूबसूरत बना रहा हैं।
आमना शरीफ ने अपने बालों को एक टॉप बन में बांधा और स्ट्रेच्ड आइब्रो, कूंटरेड चिक और पेस्टल पिंक लिपस्टिक के शेड में सुपर स्टाइलिश लग रही हैं।
सोशल मीडिया पर आमना शरीफ कभी अपने ट्रेडिशनल लुक, कभी ग्लैमरस अंदाज तो कभी बोल्ड अवतार में धमाल मचाती नजर आती हैं।
इसी तरह की नई वेब स्टोरी के लिए यहाँ क्लिक करें और जुड़े रहे नया इंडिया के साथ.