AAP snatched 15 years old power from BJP
Pic Credit- Hindustan
Pic Credit- Moneycontrol
Pic Credit- India Today
इस साल परिसीमन और तीनों नगर निगमों के एकीकरण के बाद दिल्ली नगर निगम की कुल 250 सीटों पर चुनाव हुए हैं। 126 सीट बहुमत के लिए जरूरी है।
Pic Credit- India Today
बताया जा रहा है अरविंद केजरीवाल और उनकी टीम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ही दांव से 15 साल से दिल्ली नगर निगम पर काबिज बीजेपी को सत्ता से बेदखल कर दिया है।
Pic Credit- Aaj Tak
यह डबल इंजन का दांव है, जिसे प्रधानमंत्री मोदी ने अलग-अलग राज्यों की विधानसभा चुनावों में चला था और कमोबेश जीत हासिल की थी।
Pic Credit- Udayavani
आप ने इस चुनाव में बीजेपी द्वारा शासित एमसीडी की खामियां उजागर कीं और यह भरोसा दिलाने में कारगर रही कि दिल्ली में डबल इंजन की सरकार आई तो राजधानी समस्या मुक्त होगी।
Pic Credit- NewsClick
एमसीडी में पिछले 15 साल से BJP का शासन है, बावजूद इसके शहर में सड़क, नाली, कूड़े के ढेर और साफ-सफाई की समस्या बनी हुई है। आप ने इस चुनाव में यह बड़ा मुद्दा बनाया।
Pic Credit- Good News Today
बता दे, 2017 में तीनों नगर निगमों के कुल 272 सीटों पर हुए चुनाव में बीजेपी ने 181 सीटें जीती थीं, जबकि आप ने 49 सीटें और कांग्रेस ने 31 सीटें जीती थीं।
Pic Credit- Good News Today
इसी तरह की नई वेब स्टोरी के लिए यहाँ क्लिक करें और जुड़े रहे नया इंडिया के साथ.