desi ghee
Pic Credit- INdia Mart
आपने आजतक देसी घी खाने के कई फायदे सुने होंगे। और लेकिन क्या आप देसी घी के ब्यूटी बेनिफिट्स के बारे में भी जानते हैं।
Pic Credit- Trade India
जी हां, पुराने जमाने से लोग घी का इस्तेमाल खाना पकाने के लिए ही नहीं और बल्कि उसके सौंदर्य गुणों की वजह से भी करते रहे हैं।
Pic Credit- Navbharat Times
सर्दियों में त्वचा अक्सर रूखी और बेजान नजर आने लगती है। और जिससे निजात पाने के लिए आप कुछ देर तेहरे पर घी से मसाज करें।
Pic Credit- Foodspot
समय से पहले चेहरे पर एंजिंग के निशान दूर करने के लिए भी आप घी का इस्तेमाल कर सकते हैं। और घी में एंटी एजिंग गुण भरपूर मात्रा में मौजूद होते हैं।
Pic Credit- HealthShots
जिन्हें दूर करने के लिए आप घी से फेस मसाज कर सकते हैं। और घी में मौजूद विटामिन ई स्किन को यंग और ग्लोइंग बनाने में मदद करती है।
Pic Credit- NDTV
घी स्किन की इलास्टिसिटी को बढ़ाकर त्वचा को लचीला बनाए रखने में मदद करता है। और जिससे त्वचा पर कसाव आने के साथ वो यंग बनी रहती है।
Pic Credit- India Mart
आंखों के आसपास घी की मालिश करने से डार्क सर्कल्स की समस्या भी दूर होती है। और इतना ही नहीं घी का इस्तेमाल करने से आंखों की थकान भी दूर होती है।
Pic Credit- India
इसी तरह की नई वेब स्टोरी के लिए यहाँ क्लिक करें और जुड़े रहे नया इंडिया के साथ.