By Pradeeo Singh

Afganistan Crisis

आफत में अफगानिस्तान

Flames

लेग स्पिनर राशिद खान इस समय द हंड्रेड लीग में खेलने के लिए यूके में हैं जबकि उनका परिवार अफगानिस्तान में है।

White Lightning
White Lightning

तालिबान के कब्जे के बाद अफगानिस्तान में अब क्रिकेट का भविष्य भी खतरे में दिखाई दे रहा है। 

White Lightning
White Lightning

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन का कहना है कि अफगानिस्तान की तनावपूर्ण स्थिति से राशिद खान बेहद चिंतित हैं। 

White Lightning

केविन पीटरसन ने कहा कि वर्तमान में राशिद अपने परिवार को अफगानिस्तान से बाहर निकालने की स्थिति में नहीं हैं।

White Lightning
Orange Lightning

राशिद खान अपनी पत्नी और बेटी के अलावा पूरे कुटुम्ब ही नहीं बल्कि अफगानिस्तान की चिंता में पोस्ट लिख चुके हैं।

राशिद को देश की चिंता

राशिद अपनी पत्नी, बेटी और कुटुम्बजनों के साथ

राशिद खान आईपीएल में एक प्रभावी गेमचेंजर खिलाड़ी के रूप में लगातार खेलते हैं और अफगानिस्तान के मोहम्मद नबी के साथ लगातार आते हैं।

White Lightning
White Lightning

कुछ दिन पहले राशिद ने अफगानिस्तान में बढ़ती तालिबान की क्रूरता को देखते हुए ट्विटर के माध्यम से दुनिया के बड़े नेताओं से अफगानी लोगों को बचाने की अपील की थी।

'हमें मरने के लिए न छोड़ें...

Orange Lightning

राशिद दुबई में होने जा रहे आईपीएल में खेलेंगे या नहीं, इसको लेकर भी कशमकश बनी हुई है। बीसीसीआई इस पर नजर रखे हुए हैं।

IPL खेलेंगे या नहीं

राशिद ने दुनियाभर के नेताओं से अपील करते हुए लिखा था कि हमें मरने के लिए मत छोड़ो। देखना यह है कि राशिद किस तरह अपने परिवार को बचा पाते हैं।

Stories

More

Click www.nayaindia.com