Rishabh Pant And Urvashi Rautela
Instagram- urvashirautela
टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की कार दिल्ली-देहरादून राजमार्ग पर हादसे का शिकार हो गई।
Pic Credit- Mint
इस हादसे में ऋषभ पंत को गंभीर चोट आई। अस्पताल में क्रिकेटर का इलाज चल रहा है। फैंस उनकी स्पीडी रिकवरी की दुआ मांग रहे हैं।
Pic Credit- India Today
जब भी ऋषभ पंत का नाम चर्चा में आता है। तो साथ में बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला का नाम भी उनके साथ जोड़ा जाता हैं।
Pic Credit- Aaj Tak
ऋषभ पंत के एक्सीडेंट के बाद फैंस उर्वशी रौतेला को ट्रोल कर रहे हैं। वे बोल रहे है ,भाई अस्पताल में, आप फोटो डाल रहीं है।
Pic Credit- Zee News
दरअसल उर्वशी रौतेला ने इंस्टा पर अपनी एक खूबसूरत तस्वीर शेयर की है। इस फोटो में वे किसी परी से कम नहीं लग रहीं।
Instagram- urvashirautela
उर्वशी ने इस रैंडम फोटो को पोस्ट कर कमेंट में कुछ खास तो नहीं लिखा है। बस दिल और बर्ड इमोजी बनाया है। तब सब कुछ ठीक था।
Pic Credit- Patrika
उर्वशी की इस तस्वीर पर लोगों को इस बात की नाराजगी है कि पंत का जहां इतना बुरा एक्सीडेंट हुआ है, ऐसे में उर्वशी को फोटो पोस्ट करने की पड़ी है।
Pic Credit- IWMBuzz
उर्वशी की पोस्ट पर कमेंट करते हुए लोग उन्हें याद दिला रहे हैं कि ऋषभ पंत का एक्सीडेंट हुआ है। एक यूजर ने कहा- RP का एक्सीडेंट हो गया है और ये इंस्टाग्राम में लगी पड़ी है।
Pic Credit- Aaj Tak
इसी तरह की नई वेब स्टोरी के लिए यहाँ क्लिक करें और जुड़े रहे नया इंडिया के साथ.