BCCI changed the coach of Team India
PIC Credit- ESPNcricinfo
टीम इंडिया का टी20 वर्ल्ड कप में सफर समाप्त हो चूका हैं। सफर समाप्त करने वाली टीम का नाम रहा इंग्लैंड।
PIC Credit- A Sports
सेमीफाइनल में बुरी हार के बाद टीम इंडिया का कोच बदल दिया गया है। वीवीएस लक्ष्मण टीम इंडिया के नए कोच होंगे।
PIC Credit- ABP News
वीवीएस लक्ष्मण न्यूजीलैंड के आगामी दौरे पर टीम इंडिया के कोच होंगे। द्रविड़ की अगुवाई वाले कोचिंग स्टाफ को ब्रेक दिया गया है।
PIC Credit- Sportskeeda Hindi
टी20 वर्ल्ड कप के बाद अब टीम इंडिया को न्यूजीलैंड दौरे पर 3 टी20 और 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलनी हैं।
PIC Credit- Sportskeeda Hindi
ये व्हाइट बॉल सीरीज 18 नवंबर से वेलिंगटन में शुरू होगी। इस सीरीज से कुछ बड़े खिलाड़ियों को आराम दिया गया है।
PIC Credit- News18 Hindi
ये सब बड़े खिलाड़ी है रोहित शर्मा, स्टार बल्लेबाज विराट कोहली, बल्लेबाज केएल राहुल और स्पिनर रविचंद्रन अश्विन।
PIC Credit- Navbharat Times
लक्ष्मण की अगुवाई में एनसीए टीम न्यूजीलैंड जाने वाली टीम से जुड़ेगी, जिसमें ऋषिकेश कानिटकर (बल्लेबाजी कोच) और साईराज बहुतुले (गेंदबाजी कोच) शामिल हैं।
PIC Credit- Navbharat Times
लक्ष्मण ने पिछली बार जिम्बाब्वे और आयरलैंड के दौरे और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हालिया वनडे घरेलू सीरीज के दौरान भी टीम इंडिया को कोचिंग दी थी।
PIC Credit- Navbharat Times
इसी तरह की नई वेब स्टोरी के लिए यहाँ क्लिक करें और जुड़े रहे नया इंडिया के साथ.