शिल्पा शेट्टी की वापसी के बाद रवीना टंडन भी सुपर डांसर 4 में धमाल मचाने आने वाली हैं. जिसकी कुछ फोटोज वायरल हुई है।

शो का वीकेंड एपिसोड बहुत ही धमाकेदार होने वाला है. एपिसोड में सभी लोग शो में टीचर्स डे का सेलिब्रेशन करते हुए दिखाई देने वाले हैं.

इस खास दिन पर शो में बॉलीवुड अदाकारा रवीना टंडन और फेमस कोरियोग्राफर और डायरेक्टर फराह खान नजर आने वाली हैं.

शो में सभी कंटेस्टेंट रवीना टंडन और फराह खान का अपना डांस के जरिए ग्रैंड वेलकम करते हुए दिखाई देंगे.

शो में रवीना भी बहुत ही ग्लैमरस अवतार मे दिखाई देंगी. उन्होंने शो के लिए सीक्वेंस वाली ब्लैक साड़ी कैरी की है. जिसमें वो बला की खूबसूरत लग रही हैं.

वहीं फऱाह इस दौरान ब्लू ड्रेस में नजर आएंगी. फराह, रवीना और शिल्पा स्टेज पर काफी मस्ती करते हुए भी दिखाई देने वाले हैं.

शो में शिल्पा शेट्टी, गीता कपूर और रवीना टंडन एक साथ पोज देते हुए भी नजर आईं. तीनों बेहद खूबसूरत लग रही थी।

शिल्पा और रवीना काफी पुराने दोस्त हैं और अक्सर एक-दूसरे के साथ स्पॉट किए जाते हैं.शो में भी उन्होंने खूब रंग जमाया.

शिल्पा शेट्टी, रवीना टंडन और फराह खान के अलावा शो की जज और कोरियोग्राफर गीता कपूर ने भी जमकर ठुमके लगाए.

शिल्पा ने रेड साड़ी, गोल्डन कलर का झुमका और ब्रेसलेट और गोल्डन कलर की ही सैंडिल पहनी दिख रहीं. साथ ही अपनी हेयरस्टाइल को सॉफ्ट वेव्स में रखा था.

Stories

More

Click www.nayaindia.com