बड़े दिल वाले कप्तान रोहित, सीरीज जीतने के बाद इस शख्स को दी ट्रॉफी

भारत ने श्रीलंका को हराकर पिछली लगातार तीसरी टी20 सीरीज में 3-0 से क्‍लीन स्‍वीप हासिल कर ली है। टीम ने रविवार को श्रीलंका को तीसरे टी20 मैच में छह विकेट से मात देकर सीरीज पर कब्जा किया। 

White Lightning

जीत के बाद मैदान पर एक अलग ही नजारा देखने को मिला। इस सीरीज के लिए भारतीय टीम के नए मैनेजर और सौराष्ट्र के पूर्व कप्तान जयदेव शाह ने कप्तान रोहित शर्मा को ट्रॉफी सौंप दी।

White Lightning

हालांकि इसके बाद ऐसा कुछ हुआ जिसकी किसी को उम्मीद नहीं थी। जयदेव शाह ने जैसे ही रोहित को ट्रॉफी सौंपी, वैसे ही रोहित ने भी उन्हें ट्रॉफी पकड़ा दी और उनके साथ मिलकर इस जीत का जश्न मनाया। 

White Lightning

जयदेव शाह सौराष्‍ट्र के पूर्व कप्‍तान और बीसीसीआई के पूर्व सचिव निरंजन शाह के बेटे हैं। मौजूदा समय में वह टीम इंडिया के नए मैनेजर हैं।

White Lightning

इसके अलावा साथ ही वह सौराष्‍ट्र क्रिकेट एसोसिएशन के अध्‍यक्ष भी हैं। उन्होंने 120 फर्स्‍ट क्‍लास मैचों में 29.91 की औसत 5354 रन बनाए। इनमें उनके नाम 10 शतक और 12 अर्धशतक दर्ज हैं। 

White Lightning

भारत अब सबसे ज्यादा लगातार टी20 मैच जीतने वाली संयुक्त रूप से पहली टीम बन गई और इस मामले में उसने अफगानिस्तान की बराबरी कर ली है।

White Lightning

 भारत ने रविवार को धर्मशाला में खेले गए तीसरे और अंतिम टी20 मैच में श्रीलंका को छह विकेट से हराकर अपनी लगातार 12वीं टी20 मैच जीत ली।

White Lightning

टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा लगातार 12 मैच जीतकर भारत और अफगानिस्तान अब संयुक्त रूप से टॉप पर है। 

White Lightning

नई वेब स्टोरी के लिए यहाँ क्लिक करें

Open Hands

Thanks For  Watching