Aishwarya Rai Beauty Secret
Pic Credit- Vogue India
ऐश्वर्या राय की खूबसूरती की पूरी दुनिया कायल हैं। उनकी फ्लॉलेस स्किन का सीक्रेट हर कोई पूछता रहता हैं।
Pic Credit- Newstrack English
ऐश्वर्या की उम्र 50 साल होने जा रही है लेकिन उनके चेहरे पर एक भी झुर्रियां नहीं दिखती। इसकी वजह है उनका स्किन केयर रूटीन।
Pic Credit- Maharashtra Times
ऐश्वर्या डेली रूटीन में स्किन की देखभाल करना कभी नहीं भूलती। यही वजह है कि उनकी स्किन दूध की तरह एकदम साफ दिखती है।
Pic Credit- Newstrack English
ऐश्वर्या बाहर जाते समय ही मेकअप करती हैं। घर पर वह बिना मेकअप के रहती हैं और चेहरे को दिन में दो बार साफ करती हैं।
Pic Credit- Vogue India
ऐश्वर्या बाहर जाने से पहले सनस्क्रीन लगाना कभी नहीं भूलती। इससे उनकी स्किन धूप में खराब नहीं होती हैं।
Pic Credit- Times of India
ऐश्वर्या क्लींजिंग, टोनिंग और मॉइश्चराइजिंग यानी सीटीएम रूटीन को डेली फॉलो करती हैं। इससे त्वचा अंदर से क्लीन होती है और ग्लोइंग बनती है।
Pic Credit- Times of India
ऐश्वर्या होममेड फेसपैक यूज करती हैं। दही और बेसन को मिलाकर पैक बनाकर ऐश लगाती हैं। ऐश्वर्या जंक फूड से दूर रहती हैं।
Pic Credit- India Today
शरीर के लिए पानी जितना जरूरी है उतना ही स्किन के लिए भी है। ऐसे में ऐश्वर्या दिन में 3-4 लीटर पानी पीती हैं।
Pic Credit- India Today
इसी तरह की नई वेब स्टोरी के लिए यहाँ क्लिक करें और जुड़े रहे नया इंडिया के साथ.