बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी का फैंस काफी समय से इंतजार कर रहे हैं लेकिन अब जो खबर आई है वो सबको हैरान कर रही है.
आलिया भट्ट ने एक इंटरव्यू के दौरान कबूल किया कि वो तो रणबीर कपूर के साथ पहले ही शादी रचा चुकी हैं. दोनों ने ब्रह्मास्त्र की शूटिंग के दौरान डेटिंग शुरू कर दी थी.
आलिया भट्ट ने एक मीडिया चैनल से बातचीत के दौरान शादी के सवाल पर कहा कि वह अपने दिमाग में पहले ही रणबीर कपूर संग शादी कर चुकी है.
आलिया भट्ट इन दिनों फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी के प्रमोशन के लिए काफी इंटरव्यू दे रही हैं और इस दौरान उनसे शादी को लेकर भी सवाल किए जा रहे हैं.
वहीं जब एक बार रणबीर कपूर से शादी को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा था कि अगर कोरोना महामारी नहीं आई होती तो अब तक दोनों की शादी हो चुकी होती.
रणबीर अक्सर आलिया की तारीफ करते नजर आते हैं. वहीं आलिया भी सोशल मीडिया पर अक्सर रणबीर संग अपने प्यार का इजहार करती दिखाई देती हैं.
अब भले ही आलिया ने मन ही मन रणबीर का अपना पति नाम लिया हो मगर फैंस को दोनों की शादी का इंतजार है. देखना होगा कि ये फेमस कपल कब सात फेरे लेता है.
आलिया भट्ट के वर्कफ्रंट की बात करें तो आने वाले समय में वह डायरेक्टर एस एस राजामौली की फिल्म 'आरआरआर' में नजर आने वाली हैं.