आलिया भट्ट पिछले कुछ सालों सें काफी ज्यादा खबरों में रह रही हैं. अपनी निजी जीवन की वजह से तो वो सुर्खियों में रहती ही हैं लेकिन अपने प्रोफेशनल लाइफ में भी वो लगातार ग्रोथ कर रही हैं.
साल 2021 की सेलिब्रिटी ब्रांड वैल्यूएशन रिपोर्ट (Celebrity Brand Valuation Report) आ चुकी है. इस रिपोर्ट में डफ एंड फेल्प्स ने वैल्यू सेलिब्रिटीज की लिस्ट जारी की है.
इस लिस्ट में टॉप 10 में रणवीर सिंह, आलिया भट्ट, अक्षय कुमार और पादुकोण जैसे इंडियन सेलेब्स शामिल हैं.
डफ एंड फेल्प्स ने इस लिस्ट को ‘सेलिब्रिटी ब्रांड वैल्यूएशन स्टडी, 2021 के 7वें वर्जन में ‘डिजिटल एक्सेलेरेशन 2.0’ टाइटल से जारी किया गया है.
रिपोर्ट के मुताबिक, आलिया भट्ट साल 2021 की सबसे महंगी सेलिब्रिटी हैं. उनकी वैल्यूएशन 68.1 मिलियन आंकी गई है.
आलिया भट्ट साल 2021 में सबसे महंगी महिला सेलिब्रिटी के रूप में उभरी. 68.1 मिलियन डॉलर की वैल्यूएशन के साथ, आलिया भट्ट चौथे स्थान पर हैं और वह इंडिया एक्ट्रेस की कैटेगरी में टॉप पर हैं.
शाहरुख खान, जिनकी 2020 की रिपोर्ट में 51.1 मिलियन डॉलर का ब्रांड वैल्यूएशन थी, साल 2021 की रिपोर्ट में शीर्ष ब्रैकेट में कहीं नहीं है.
हालांकि, सलमान खान 51.6 मिलियन डॉलर के साथ आठवें स्थान पर कायम हैं. 2020 की रिपोर्ट में नौवें स्थान पर रहने वाले अमिताभ बच्चन ने की रैंक में भी सुधार हुआ है.