Alia Bhatt front of media first time
Instagram : Viral Bhayani
आलिया भट्ट 6 नवंबर को ही मां बनी हैं और फिलहाल मदरहुड को खुलकर इन्जॉय कर रही हैं। और डिलीवरी के बाद पहली बार आलिया की तस्वीरें पैपराजी के कैमरों में कैद हुईं।
Instagram : Viral Bhayani
आलिया भट्ट के लिए ये साल बेहद ही खूबसूरत और खास है। और अप्रैल में शादी के बाद नवंबर में ये हसीना मां बनी हैं और इन्होंने प्यारी सी बेटी को जन्म दिया है।
Instagram : Viral Bhayani
फिलहाल लाडली की झलक आलिया ने अभी तक नहीं दिखाई है। और वहीं अब डिलीवरी के बाद पहली बार आलिया को स्पॉट किया गया।
Instagram : Viral Bhayani
सोमवार की रात आलिया की तस्वीरें पैपराजी के कैमरों में कैद हो गईं। और ये पहला मौका था जब आलिया डिलीवरी के बाद पहली बार यूं खुलकर मीडिया के सामने आई हों।
Instagram : Viral Bhayani
इस दौरान आलिया के चेहरे पर पोस्ट डिलीवरी ग्लो साफ-साफ नजर आया। और उनका वजन थोड़ा बढ़ गया है और नए अंदाज में आलिया काफी खूबसूरत लग रही हैं।
Instagram : Viral Bhayani
बहन शाहीन भट्ट के जन्मदिन के खास मौके पर भट्ट परिवार एक साथ जुटा और लिहाजा आलिया भी इस फैमिली जश्न में शामिल हुई।
Instagram : Viral Bhayani
उन्होंने खुलकर इस खास मौके को इन्जॉय किया। और वहीं पैपराजी को भी इस जश्न में शामिल करते हुए उन्हें केक खिलाया गया।
Instagram : Viral Bhayani
6 नवंबर को मम्मी बनीं आलिया ने भले ही बेटी का चेहरा ना दिखाया हो लेकिन नाम रिवील कर दिया है। और आलिया-रणबीर ने बेटी का नाम राहा कपूर रखा है।
Instagram : Viral Bhayani
इसी तरह की नई वेब स्टोरी के लिए यहाँ क्लिक करें और जुड़े रहे नया इंडिया के साथ.