रणबीर के साथ एकांत में

बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट ने बॉयफ्रेंड रणबीर कपूर के साथ एकांत में नए साल का जश्न मनाया।

1

आलिया ने शेयर कीं तस्वीर

आलिया ने अपने इंस्टाग्राम पर कई तस्वीरें साझा की, जिनमें से एक में रणबीर गिलास से कुछ पीते हुए नजर आ रहे हैं।

2

आलिया ने अपनी पोस्ट में एशियाटिक लॉयन शेर और शेरनी की फोटो भी शेयर की है।

डाली शेर शेरनी की फोटो

3

आलिया ने एक जिराफ का फोटो भी क्लिक किया है और नए साल की इंस्टाग्राम पोस्ट पर बखूबी शेयर किया है।

एक जिराफ का फोटो

4

इसके साथ ही नए साल की बधाई देते हुए फैंस से सुरक्षित रहने, मुस्कुराने, सिंपल रहने और ज्यादा प्यार के साथ रहें!!! नया साल मुबारक हो।

लॉयन फैमिली की फोटो

5

आलिया की पोस्ट पर उनके दोस्तों और परिवार के सदस्यों ने कई कमेंट किए। इसमें रणबीर की मां नीतू कपूर ने रेड हार्ट वाला इमोजी शेयर किया। वहीं आलिया की मां सोनी राजदान कहा, 'बहुत खूब डार्लिग'। इस पोस्ट पर अर्जुन कपूर ने कहा, 'नादान परिंदे'।

नई वेब स्टोरी के लिए यहाँ क्लिक करें

Open Hands

Thanks For  Watching