आज के समय में आलिया भट्ट बॉलीवुड की बेहतरीन अभिनेत्रियों में से एक हैं।
वोग मैगजीन के लिए कराया गया आलिया भट्ट का ये फोटोशूट काफी यूनिक है.
आलिया भट्ट के इस फोटो शूट में वो पानी के अंदर मस्ती करती जलपरी लग रही हैं.
इस फोटोशूट में आलिया भट्ट के काफी इंटेंस पोज और एक्सप्रेशन भी हैं.
अंडरवाटर फोटोशूट आसान नहीं है क्योंकि इस फोटोशूट में सांस रोकनी होती है.
ऐसे शूट के लिए अच्छा स्विमर होना भी बहुत जरूरी है.
पूल के अंदर और पूल के बाहर दोनों ही जगह आलिया का स्वैग दिख रहा है.
आलिया भट्ट के इन कपड़ों में वैरिएशन देखने को मिल रहा है.
आलिया भट्ट ने फ्लोरेसेंट और नियोन शेड के स्विमसूट पहने हैं.