IND vs ENG Rishabh Pant all five century
ऋषभ पंत ने शुक्रवार 1 जुलाई 2022 को पांचवां टेस्ट शतक जड़ा, लेकिन क्या आप जानते हैं कि ऋषभ पंत के इन सभी शतकों में एक बात कॉमन रही है।
महज 24 साल के ऋषभ पंत ने अपने छोटे से टेस्ट करियर में इतनी मैच जिताऊ, मैच बचाऊ और मैच पलटने वाली पारी खेली हैं।
जिसके लिए अच्छे-अच्छे खिलाड़ी सपना देखते हैं और अपने लंबे से लंबे करियर में भी टीम के लिए उस तरह की पारी नहीं खेल पाते हैं। जैसी पारी अब तक 31 मैचों में ऋषभ पंत ने खेली हैं।
अब तक पांच टेस्ट शतक जड़ चुके ऋषभ पंत के इन तीन अंकों वाले जादुई पारियों के दौरान एक बात कॉमन है कि वे सीरीज के आखिरी टेस्ट मैच में शतक जड़ने में सक्षम हुए हैं। ऐसा वे पांच बार कर चुके हैं।
ऋषभ पंत ने सबसे पहला टेस्ट शतक इंग्लैंड में 2018 में ओवल के मैदान पर जड़ा था, जो सीरीज का आखिरी मैच था। हालांकि, उसम मैच में भारत को हार मिली थी।
पंत के बल्ले से दूसरा टेस्ट शतक 2019 में सिडनी में आया था, जब वे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के आखिरी मैच में शतक जड़ने में सफल हुए थे।
तीसरा टेस्ट शतक ऋषभ ताबड़तोड़ पंत ने अहमदाबाद में इंग्लैंड के खिलाफ जड़ा था, जिसमें भारत को जीत मिली थी।
वहीं, चौथा टेस्ट शतक इसी साल की शुरुआत में उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन में जड़ा था। अब इंग्लैंड के खिलाफ बर्मिंघम में उन्होंने सीरीज के आखिरी मैच में शतक जड़ा है।
इसी तरह की नई वेब स्टोरी के लिए यहाँ क्लिक करें और जुड़े रहे नया इंडिया के साथ.