बिग बॉस हाउस में सीजन 1 से लेकर अब तक कई कपल आए है और उनकी लव स्टॉरी कामयाब रही हैं। आइये नजर डालते है-

शमिता शेट्टी के साथ राकेश बापट की करीबियां हर किसी का ध्यान खींचने में कामयाब हुई हैं। दोनों काफी रोमांटिक थे।

1. शमिता शेट्टी और राकेश बापट

लवबर्ड्स एजाज खान और पवित्रा पुनिया दोनों आज भी साथ ही हैं। ये दोनों भी ‘बिग बॉस 14’ में भी मिले। 

2. एजाज खान और पवित्रा पुनिया

गौहर खान और कुशाल टंडन को बिग बॉस 7 के दौरान प्यार हो गया। शो में उनकी नजदीकियों ने न केवल उनके फैंस का ध्यान खींचा।

3. गौहर खान और कुशाल टंडन

राहुल महाजन और पायल रोहतगी ‘बिग बॉस’ के घर के उन जोड़ों में से एक थे, जिन्होंने अपनी धमाकेदार केमिस्ट्री के लिए सुर्खियां बटोरीं।

4. राहुल महाजन-पायल रोहतगी

रोशेल और कीथ ने साबित कर दिया कि शो में भी प्रतियोगियों के बीच सच्चा प्यार खिल सकता है। दोनों आज भी साथ है। 

5. रोशेल राव-कीथ सिक्वेरिया

तनीषा और अरमान की इंटिमेसी 7वें सीजन के दौरान सबसे चर्चित रही। इन्होंने बिग बॉस में रोमांस की सारी हदें पार की। 

6. तनीषा मुखर्जी-अरमान कोहली

टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना और एक्टर उपेन पटेल ने भी बिग बॉस के घर में हॉट फ्लिंग की थी। उन्हें प्यार हो गया था।

7. करिश्मा तन्ना-उपेन पटेल

वीना मलिक और अश्मित पटेल ने दुनिया की बंदिशों से परे जाकर लोगों का ध्यान भी खींचा और ट्रोल भी हुए।

8. वीना मलिक-अश्मित पटेल

सिंगर व एक्टर सारा खान और अली मर्चेंंट का प्यार इस शो में कुछ इस तरह परवान चढ़ा कि शो के दौरान ही दोनों की शादी भी हो गई।

9. सारा खान-अली मर्चेंट

Stories

More

Click www.nayaindia.com